होम / Suriya Bought a Luxurious Apartment : सूर्या ने मुंबई में 70 करोड़ का खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

Suriya Bought a Luxurious Apartment : सूर्या ने मुंबई में 70 करोड़ का खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

• LAST UPDATED : March 23, 2023

इंडिया न्यूज,(Suriya bought a luxurious apartment in Mumbai worth 70 crores): साउथ सिनेमा के मशहूर और डिमांडिंग एक्टर सूर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ‘उड़ान’ और ‘जय भीम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सूर्या नॉर्थ बेल्ट के दर्शकों के दिलों पर भी राज करते हैं। बीते दिनों एक्टर को कई बार फैमिली के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। वहीं अब उनके बार-बार मुंबई आने की वजह का खुलासा हो गया है। अभिनेता ने यहां एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें वह अपनी पत्नी ज्योतिका और अपने दो बच्चों देव और दीया के साथ रहेंगे।

सूर्या ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

सूर्या लंबे समय से मुंबई में घर खरीदने की योजना बना रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने यहां अपने सपनों का घर खरीद लिया है। इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 70 करोड़ रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या और ज्योतिका ने अपने बच्चों की खातिर मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया है। ये कपल चाहता है कि उनके बच्चे मुंबई में पढ़ें और यहां उन्होंने बच्चो का एडमिशन भी करवा लिया है।

ज्योतिका जल्द ही वेब सीरीज में नजर आएगी

बता दें, ज्योतिका जल्द ही हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। लंबे समय के बाद एक बार फिर वह अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, जिसे लेकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। सुनने में यह भी आया है कि एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज के लिए मोटी फीस भी ली है।

गौरतलब है कि लंबे अफेयर के बाद ज्योतिका और सूर्या ने एक-दूसरे संग शादी रचाई थी। फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ के सेट दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद से इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं। ज्योतिका जहां मुंबई के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं सूर्या तमिल हैं।

सूर्या के वर्कफ्रंट की बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या आखिरी बार फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में कैमियो करते नजर आए थे। फिलहाल वो निर्देशक सरुथाई शिवा की फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। सूर्या 42 पूरी होने के बाद वो Vetri Maaran के Vaadivaasal में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Singer Atif Aslam Become Father : सिंगर आतिफ असलम के घर गूंजी किलकारी, दो बेटों के बाद किया नन्हीं परी का स्वागत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT