इंडिया न्यूज,(Sushmita Sen at Lakme Fashion Week 2023): बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन दिल का दौरा पड़ने और सफल सर्जरी के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दी हैं। मुंबई के बीकेसी में चल रहे ‘लक्मे फैशन वीक’ में आज ‘लक्मे फैशन वीक’ के तीसरे दिन सुष्मिता ने ट्रेडिशनल अंदाज में अपना जलवा बिखेरा। सुष्मिता ने फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप वॉक किया और इस दौरान वह काफी उत्साहित नजर आईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन येलो लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल और मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं। सुष्मिता सेन रैंप पर शान से वॉक करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुष्मिता सेन हार्ट अटैक के बाद अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह योगा करती नजर आईं। वह ओपन एरिया में स्ट्रेचिंग करती दिखीं। सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, ‘व्हील ऑफ लाइफ। मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने परमिशन दे दी है। स्ट्रेचिंग शुरू हो चुकी है। क्या मजेदार एहसास है. ये मेरी हैप्पी होली है, आपकी कैसी है? आप लोगों को ढेर सारा प्यार’। सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद योगा करना शुरू किया है।
सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक होने की जानकारी देकर फैंस को चिंता में डाल दिया था। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पिता के कुछ शब्द- अपने दिल को हमेशा खुश और साहसी रखें क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब ये आपका साथ देगा। हाल ही में मुझे हार्ट अटैक आया था। इसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट लगा। मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने मुझे बताया कि मेरा दिल बहुत बड़ा है’।
बता दें कि सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन ‘ताली’ में नजर आएंगी, जो कि किन्नर गौरी सावंत की बायोपिक है। वह आखिरी बार आर्या 2 वेब सीरीज में नजर आई थीं, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। फैंस आर्या के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आर्या 3’ सीरीज साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें : Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein : दुर्घटना के अगले दिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीम काम पर लौट आई
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…