इंडिया न्यूज,(Sushmita Sen Heart Attack): बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक के इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। सुष्मिता की तबीयत को लेकर लोग काफी चिंतित हैं और हर कोई जानना चाहता है कि अब एक्ट्रेस की तबीयत कैसी है।
सुष्मिता सेन ने अपने पिता के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरे पिता सुबीर सेन के कुछ शब्द- अपने दिलको हमेशा खुश और साहसी रखें। क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके आपके साथ खड़ा रहेगा,शोना।” एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया था, एंजियोप्लास्टी हो गई है, मेरे दिल में स्टेंट लग गए हैं और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बात की पुष्टि कि मेरा दिल बहुत बड़ा है।”
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनकी मदद के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए लिखा, “बहुत से लोगों को मेरी सही समय पर मदद करने और साथ देने के लिए धन्यवाद। लेकिन मैं यह किसी दूसरे पोस्ट में करूंगी। यह पोस्ट सिर्फ आपको (मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों को) यह खुशखबरी देने के लिए थी कि सब ठीक है और मैं फिर से जिंदगी जीने को तैयार हूं।”
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस तब्बू ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “तुम्हें बहुत सारा प्यार सुपर गर्ल” तो वहीं मुनमुन दत्ता ने भी सुष्मिता के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, “आप एक मजबूत, सुंदर, कीमती और प्रेरणादायक महिला हैं और आप हर दिन ऐसा साबित करती हैं। आपको ढ़ेर सारा प्यार, ताकत और शुभकामनाएं भेज रही हूं।”
यह भी पढ़ें : Shruti Haasan injured : शूटिंग के दौरान घायल हुईं श्रुति हासन, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाए चोट के निशान
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…