होम / Swini Khara Got Engaged: ‘चीनी कम’ फेम स्वीनी खरा ने दी बड़ी गुड न्यूज, शेयर कीं इंगेजमेंट की तस्वीरें

Swini Khara Got Engaged: ‘चीनी कम’ फेम स्वीनी खरा ने दी बड़ी गुड न्यूज, शेयर कीं इंगेजमेंट की तस्वीरें

• LAST UPDATED : March 1, 2023

इंडिया न्यूज,(Swini Khara Got Engaged): अमिताभ बच्चन और तब्बू स्टारर 2007 में आई फिल्म चीनी कम की चाइल्ड आर्टिस्ट स्वीनी खारा ने सगाई कर ली। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। स्वीनी खारा ने अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में स्वीनी मंगेतर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वीनी ने कैप्शन में लिखा, “मैं आपसे पेपर रिंग के साथ भी शादी करने के लिए तैयार हूं।” स्वीनी की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

एक्ट्रेस अविका गौर ने स्वीनी को बधाई देते हुए दिल का इमोजी बनाया है तो वहीं फैन ने ‘बा बहू और बेबी’ फेम को बधाई देते हुए लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई स्वीनी। बेस्ट विशेज।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “स्वीनी आप इतनी बड़ी हो गई हो, यकीन ही नहीं हो रहा है।”

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं स्वीनी खरा

बता दें कि स्वीनी खारा टीवी शोज के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। स्वीनी को अमिताभ बच्चन और तब्बू के साथ सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर ‘परिणीता’ के साथ-साथ ‘चिंगारी’ और फिल्म ‘चीनी कम’ में देखा गया था। इसके अलावा स्वीनी शाहिद कपूर और आयशा टाकिया की फिल्म ‘पाठशाला’ का भी हिस्सा थीं। स्वीनी ने फिल्म ‘एमएस धोनी’ में ‘जयंती’ का किरदार निभाया था।

टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं स्वीनी

बता दें कि स्वीनी कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें सीरियल ‘बा बहू और बेबी’ से कापी लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा वह ‘जिंदगी खट्टी-मीठी’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे सीरियलों में भी नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें : Zwigato Trailer Launch Event : फिल्म ज्विगाटो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में टीम के साथ पोज देते कपिल शर्मा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: