इंडिया न्यूज़, मुंबई
मनोरंजन जगत से आज एक बार फिर दुख भरी खबर सामने आई है। निर्देशक तातिनेनी रामा राव का मंगलवार की रात को निधन हो गया।अपनी ज़िंदगी के 84 वर्ष पुरे करने के बाद उनका निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। (T Rama Rao Passed Away at the Age of 84)अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ बनाने वाले निर्देशक टी रामा राव का चेन्नई में मंगलवार की रात को निधन हो गया।
बीमारियों के चलते उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका बुधवार कि सुबह निधन हो गया। इसकी सूचना परिजनों ने एक बयान के जरिये दी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की शाम चेन्नई में किया जायेगा।
टी रामा राव ने 1966 और 2000 में कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया । 1950 के अंत में उन्होंने अपने चचेरे भाई तातिनेनी प्रकाश राव और कोटय्या प्रत्यागत्मा के सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर कि शुरुआत की।1977 में आई ब्लॉकबस्टर ‘यमगोला’ उनकी सबसे बढ़िया फिल्मों से एक है।
1979 में रामा राव ने हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया। रजनीकंत को भी फिल्म अंधा कानून से हिंदी सिनेमा में उन्होंने ही प्रवेश कराया था। ‘अंधा कानून’, ‘एक ही भूल’, ‘मुझे इंसाफ चाहिए’ और ‘नाचे मयूरी’, ‘हथकड़ी’, ‘दोस्ती दुश्मनी’ उनकी कुछ उल्लेखनीय हिंदी फिल्में हैं। (T Rama Rao Passed Away at the Age of 84)अनुपम खेर ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए अपना दुख जताया।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म निर्माता और प्रिय मित्र टी रामा राव के निधन के बारे जानकर बहुत दुख हुआ। (T Rama Rao Passed Away at the Age of 84)उनके साथ मुझे आखिरी रास्ता और संसार में काम करने का मौका मिला था। वह एक दयालु, आज्ञाकारी और बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर के व्यक्ति थे।
कांग्रेस का EVM को लेकर रोना अब भी जारी है। लगातार कांग्रेस के कई नेता…
मौत एक ऐसी चीज है जो कहीं भी और किसी भी समय आ सकती है।…
आंधी आ जाए या तूफान किसान अपनीमांगों को लेकर वैसे ही डटा हुआ है। लगातार…
हरियाणा में एक हल्की बारिश ने ही मौसम के मिजाज बदल कर रख दिए। हरियाणा…
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…