होम / Tabu first look out from ‘Bholaa’: फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

Tabu first look out from ‘Bholaa’: फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

• LAST UPDATED : January 17, 2023

इंडिया न्यूज,(Tabu first look out from ‘Bholaa’): अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जिसमें वह एक पुलिस अफसर के लुक में नजर आ रही हैं। इससे पहले तब्बू ‘दृश्यम 2’ और ‘कुत्ते’ जैसी फिल्मों में कॉप के रोल में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, ‘भोला’ में तब्बू का रोल काफी अलग नजर आ रहा है।

‘भोला’ से तब्बू का फर्स्ट लुक

तब्बू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 सेकेंड की क्लिप पोस्ट की है, जिसमें उनका भोला फिल्म से फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। वीडियो के बैकग्राउंड में तब्बू के डॉयलॉग्स सुनाई देते हैं, जिसमें वह कहती हैं, ‘आज रात या तो वो हमें ढूंढ लेगा या हम उसे। बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी’। पोस्ट शेयर करते हुए तब्बू ने कैप्शन में लिखा, ‘एक खाकी सौ शैतान’। एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है।

अजय देवगन कर रहे फिल्म का निर्देशन

भोला फिल्म में मुख्य भूमिका अजय देवगन निभा रहे हैं और उन्होंने ही इसके निर्देशन की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले अजय देवगन ‘शिवाय’, ‘यू मी और हम’ और पिछले साल ‘रनवे 34’ का निर्देशन कर चुके हैं।

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं तब्बू और अजय देवगन

तब्बू और अजय देवगन ‘भोला’ से पहले कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें विजयपथ, हकीकत, दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे और दृश्यम 2 शामिल है। ‘दृश्यम 2’ पिछले साल रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।

कब रिलीज होगी तब्बू और अजय की फिल्म भोला

मालूम हो कि ‘भोला’ सुपरहिट तमिल फिल्म कैथी का हिंदी ऑफिशियल रीमेक है, जिसे लोकेशन कनगराज ने डायरेक्ट किया था। ‘भोला’ 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी। ‘कुत्ते’ के बाद तब्बू की ‘भोला’ दूसरी फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज होगी। ‘कुत्ते’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं रही। इसमें अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान जैसे सितारों ने काम किया है।

यह भी पढ़ें : wearing woolen Cap: जानिए सर्दियों में ऊनी टोपी पहनने के कई फायदे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: