इंडिया न्यूज,(Tasneem Sheikh will soon leave the show ‘Anupamaa’): रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ पिछले दो सालों से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक कई शो ‘अनुपमां’ से नंबर वन की गद्दी छीनने में नाकाम रहे हैं। अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि जहां एक तरफ अनुपमा परितोष को संभालने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ माया उसकी जगह लेने की कोशिश कर रही है। इन सबके बीच ‘अनुपमा’ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, शो में राखी दवे का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाना चाहती हैं।
तसनीम शेख ने बात करते हुए कहा, “शुरुआत में मैंने शो में एक मजबूत किरदार यानी वैंप का रोल निभाया था। जो हमेशा अनुपमा के लिए मुसीबत खड़ी करती थी और उसे ताने देती थी। मुझे गर्व है कि प्रोडक्शन हाउस ने मुझे इस रोल के लिए चुना। मैं ये भी समझती हूं कि मेरे ट्रैक पर हमेशा ही फोकस नहीं किया जा सकता है। लेकिन कुछ महीनों से मेरे पार शो में करने के लिए कुछ नहीं है।”
‘अनुपमा’ को लेकर तसनीम शेख ने बताया कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाएंगी, लेकिन ‘अनुपमा’ को अलविदा नहीं कहेंगी। इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं जाहिर तौर पर ‘अनुपमा’ में काम करूंगी, लेकिन मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स भी तलाशुंगी, क्योंकि मेरे पास वक्त है। क्रिएटिव टीम भी इस बात के लिए राजी है कि मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स कर सकती हूं। मेरा ‘अनुपमा’ छोड़ने का प्लान तो नहीं है, लेकिन जब मैं दूसरी चीजें भी कर सकती हूं तो क्यों न करूं।”
एंटरटेनमेंट क्वीन तसनीम शेख ने इंटरव्यू में आगे बताया कि अगर मैं यहां रहकर ‘अनुपमा’ में सास का रोल निभा रही हूं तो मैं दूसरे शो में अलग किरदार अदा करना चाहूंगी। तसनीम शेख ने बताया कि वह पहले ‘सलीम अनारकली’ का हिस्सा रह चुकी हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि मेकर्स को ये न लगे कि अगर मैं ‘अनुपमा’ से जुड़ गई हूं तो मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें : Sonam Kapoor Son Photo : सोनम कपूर का बेटा वायु 6 महीने का हो गया, एक्ट्रेस ने दिखाई बेटे की झलक
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…