होम / Teri Mitti mein mil Jawa गीत ने किया एयरफोर्स और सेना के जवानों को भावुक

Teri Mitti mein mil Jawa गीत ने किया एयरफोर्स और सेना के जवानों को भावुक

• LAST UPDATED : March 30, 2022

Teri Mitti mein mil Jawa

इंडिया न्यूज, आगरा।
Teri Mitti mein mil Jawa ताज महोत्सव की कल्चरल बॉलीवुड नाइट सिंगर बी पराक (B Praak) के नाम रही। मंगलवार रात जब सिंगर बी पराक मुक्ताकाशी मंच पर पहुंचे तो हर कोई खुशी में उछल पड़ा। एक के बाद एक बेहतरीन गीतों ने सिंगर बी पराक ने दर्शकों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी जमकर नाच रहे थे। Cultural Bollywood Night of Taj Mahotsav

कैमरों में गीत कैद करते नजर आए दर्शक

मुक्ताकाशी मंच के सामने मौजूद हर दर्शक सिंगर बी पराक को अपने कैमरे में कैद कर रहा था। बॉलीवुड और पंजाबी गीतों का ऐसा तड़का लगा कि सभी दर्शकों की जुबान से बी पराक… बी पराक ही निकल रहा था। जब सिंगर बी पराक ने अपना सुपरहिट गीत तेरी मिट्टी में मिल जाऊं गाया तो मुक्ताकाशी मंच के सामने दर्शक दीर्घा में बैठे एयरफोर्स और सेना के जवान और उनके परिजन एकदम भावुक हो गए। जवान जहां अपने देशभक्ति के प्रण को लेकर भावुक थे तो परिजन अपनों के बारे में सोच कर गुमसुम हो गए। यह नजारा इंडिया न्यूज के कैमरे में कैद गया।

Read More: Dastaan E Rohnaat नाटक का मंचन सभी जिलों में करवाया जाएगा : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT