इंडिया न्यूज
The Actress Revealed About Her Married Life : एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज बेस्टसेलर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है। गौहर हमेशा ही अलग-अलग किरदार निभाकर खुद को साबित करती जा रही हैं।
गौहर ने बेगम जान में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर बद्रीनाथ की दुलहनिया में पुलिस आफिसर का किरदार निभाया। गौहर खान ने बेस्टसेलर में मयंका के अपने किरदार, अपनी शादीशुदा जिंदगी, स्ट्रगल जैसी बातों पर चर्चा की।
गौहर खान ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि बेस्टसेलर मे मुझे इतना अच्छा किरदार निभाने का मौका मिला। गौहर खान अपने किरदारों के इलावा सोशल मीडिया पर अपने पति जैद दरबार के साथ तस्वीरों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। गौहर के फैन्स उनकी लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं।
अपने करियर में जैद की अहमियत और कैसे शादी के कारण उनके भीतर बदलाव आया, इस पर बात करते हुए गौहर ने कहा कि जैद मुझे मेरी दुआओं से मिले हैं। उनके आने से मेरी जिंदगी में काफी शांति सी हो गई है। मैं उनके सामने खुद को कमजोर महसूस करती हूं और वह मेरे लिए सबकुछ हैं। जो लोग यह कहते हैं कि शादी नहीं करनी चाहिए, मैं उन्हें कहूंगी कि शादी जरूर करनी चाहिए क्योंकि यह मरी जिन्दगी में हुई अब तक की सबसे अच्छी बात हैं।
Also Read: Big Disclosure About Salman Khan’s Fake Marriage सलमान खान की फेक मैरेज को लेकर बडा खुलासा
Also Read: The Actress Revealed About Her Married Life एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा