India News (इंडिया न्यूज),The Kerala Story Box Office Collection : अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होने के 23 दिन बाद भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस फिल्म ने शुरुआती हफ्तों में काफी अच्छा कलेक्शन किया था. इसी के साथ वो 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गईं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई कम होती जा रही थी। जिसमें इस वीकेंड उछाल देखने को मिला है। तो आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलैक्शन किया।
द केरला स्टोरी की कमाई कुछ दिनों से लगातार कम हो रही है। अब फिल्म को एक बार फिर वीकेंड का फायदा मिला है। जहां फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन 3 करोड़ और चौथे दिन 2.60 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 4.10 करोड़ का बिजनेस किया है। यह पिछले दिन की तुलना में दोगुना है। वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो अब इस फिल्म ने 220.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आज रविवार है, शनिवार के कलेक्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को दूसरे वीकेंड पर भी कुछ फायदा मिल सकता है।
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ में पहले दावा किया गया कि केरल की में कई महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में भेजा गया। हालांकि विवादों में घिरने के बाद इस आंकड़े को तीन बताया गया। अदा शर्मा ने फिल्म में एक हिंदू मलयाली लड़की का रोल प्ले किया है जो धर्मांतरण के बाद फातिमा बा बन जाती है, साथ ही ये लड़की उन महिलाओं में शामिल हो जाती है जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गईं थीं। ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें : Akshay Kumar reached Badrinath: कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार बद्रीनाथ धाम पहुंचे
यह भी पढ़ें : Pension Distributed: अपात्रों-मृतकों को बांट दी पेंशन, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दे दिए CBI से जांच कराने के आदेश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…