India News (इंडिया न्यूज),The Kerala Story Box Office Collection,दिल्ली : ‘द केरला स्टोरी’ कई विवादों के बाद भी शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म को कुछ राज्यों में बैन किया गया है तो कुछ राज्यों में टैक्स फ्री होने से फिल्म को फायदा हुआ है। फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन शानदार कलेक्शन किया है। यह फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में से एक बन गई है जो कामकाजी दिनों में भी सिनेमाघरों में भीड़ खींचने में कामयाब रहती है। वहीं अगर फिल्म के कलैक्शन की बात करें तो यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है।
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने गुरुवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80.86 करोड़ रुपए हो चुका है। तमाम विवादों के बीच ये फिल्म 5 मई को रिलीज हुई है। पहले दिन ही फिल्म ने 8 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की है।
ट्रेड पंडितों के मुताबिक यह फिल्म वीकेंड पर कमाल कर सकती है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर शानदार कलेक्शन कर सकती है। फिल्म वर्किंग डेज में 1 करोड़ का कलेक्शन कर रही है, ऐसे में वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन होने की उम्मीद है।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी देश के राज्य केरला पर आधारित है। ये फिल्म 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च की है। उनका कहना है कि फिल्म में दिखाई गई हर चीज सच है।
यह भी पढ़ें : Kya Loge Tum Song Poster: अक्षय कुमार ने अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग ‘क्या लोगे तुम’ के पोस्टर की झलक दिखाई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…