India News Haryana (इंडिया न्यूज), Badshah: मशहूर गायक और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड थार ले जाना भारी पड़ गया। कुछ ही मिनटों में उनका मोटा चालान कट गया। दरअसल ये मामला गुरुग्राम का है। हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने रैपर और सिंगर बादशाह का ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी चालान काट लिया है। आपको बता दें जिस थार में सवार होकर बादशाह गुरुग्राम में गेड़ी मार रहे थे उसे रॉन्ग साइड से ड्राइव किया गया था और पुलिस ने अब थार गाड़ी का चालान काटा है। वहीँ ट्रैफिर नियमों की तीन धाराएं तोड़ने पर ये चालान काटा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिंगर बादशाह गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में एन्जॉय करने जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिल में शामिल गाड़ियां रॉन्ग साइड की ओर से ले जाया जा रहा था। बस इसी कारण उनको भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 15 हज़ार 500 रुपए का चालान किया और सीसीटीवी फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात को बादशाह काले रंग की थार गाड़ी में यहां पर आए थे। यह थार गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम रजिस्टर्ड है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वैसे बादशाह पहले सिलेब्रिटीज नहीं जिन्हें इस तरह के काम पर फाइन देना पड़ा है। हाल ही में कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस को नो-पार्किंग जोन में पार्क किया था। इसके बाद एक्टर की भी गाड़ी पर चालान किया गया।