होम / Shahrukh Khan: “मुफासा की कहानी मुझसे काफी मिलती-जुलती है”, किंग खान ने अपनी जिंदगी के किए कई बड़े खुलासे

Shahrukh Khan: “मुफासा की कहानी मुझसे काफी मिलती-जुलती है”, किंग खान ने अपनी जिंदगी के किए कई बड़े खुलासे

• LAST UPDATED : November 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान अब जंगल के राजा मुफासा को अपनी आवाज दे रहे हैं। आपको बता दें, फिल्म मुफासा: द लायन किंग में शारुख की आवाज ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए हैं। इतना ही नहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि किंग खान का कहना है कि मुफासा की कहानी उनकी अपनी जिंदगी से म्मिलती जुलती है। शाहरुख की जिंदगी में भी काफी उतार चढ़ाव आए। दिल्ली से मुंबई आकर, बिना किसी गॉडफादर के, शाहरुख ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि उनकी जिंदगी भी मुफासा की तरह ही मुश्किलों से भरी रही, लेकिन उन्होंने बिना हार माने संघर्ष जारी किया और उनको उनकी मेहनत का फल भी मिला।

  • मुफासा की कहानी मुझसे…,
  • शाहरुख के बेटे भी बने इसका हिस्सा

Former MP Krishna Lal Panwar के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर 20 दिसंबर को होगा चुनाव 

मुफासा की कहानी मुझसे…,

दरअसल, शाहरुख ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उनकी जिंदगी मुफासा से काफी मिलती जुलती है। आपको बता दें, ‘मुफासा: द लायन किंग’ से शाहरुख़ का एक और वीडियो रिलीज़ किया गया।इस वीडियो में शाहरुख मुफासा के संघर्षों और उसके राजा बनने की कहानी सुना रहे हैं। इसी वीडियो में शाहरुख कहते हैं कि मुफासा की कहानी उनकी कहानी से मिलती जुलती है। आपको बता दें, ये फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Missing Bride: हरियाणा के पानीपत में शादी के दिन दुल्हन फरार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

शाहरुख के बेटे भी बने इसका हिस्सा

केवल शाहरुख़ ही नहीं बल्कि उनके बेटों ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है। जी हाँ, शाहरुख के साथ उनके बेटों आर्यन और अबराम ने भी फिल्म में अपनी आवाज दी है। यह फिल्म उनके परिवार के लिए खास बन गई है और उनके फैंस के लिए एक तोहफा है। उनके फैंस काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें बस कुछ ही दिनों में आपका इंतजार खत्म हो जाएगा क्यूंकि ये फिल्म सिनेमाघरों में 20 दिसंबर 2024 में दस्तक दे रही है।

Female Lawyer Murder Case : महिला वकील की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे गुरुग्राम के वकील, कोर्ट में किया वर्क सस्पेंड