मनोरंजन

‘ये हमारे देश के… वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह के बारे में ये क्या बोल डाला?

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Entertainment: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अक्सर मीडिया कॉन्क्लेव में ऑडियंस के सवालों का जवाब देते नजर आते रहे हैं, लेकिन ये ऐसा पहला मौका था जब वह खुद ऑडियंस बने. वरुण धवन ने इस मौके पर स्टेज पर मौजूद देश के गृह मंत्री अमित शाह से राम और रावण के बीच के सबसे बड़े अंतर के बारे में सवाल पूछा. इसके साथ ही वरुण धवन ने उनकी जमकर तारिफ की जिससे स्टेज पर बैठे गृह मंत्री मुस्कुरा उठे.

वरुण धवन ने गृह मंत्री से पूछा सवाल

अमित शाह ‘एजेंडा आजतक 2024’ के मंच पर पहुंचे थे जहां उन्हें सुनने के लिए वरुण धवन भी पहुंचे थे. गृह मंत्री की बातों से मंत्रमुग्ध होकर एक्टर खुदको उनसे सवाल पूछने से रोक नहीं पाए. वरुण धवन ने गृह मंत्री से राम और रावण के बीच का सबसे बड़ा अंतर पूछा. एक्टर के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने उन्हें धर्म-अधर्म और अहंकार का भी ज्ञान दिया.

रावण धर्म को बदलना चाहता था

वो कहते हैं कि ‘कुछ लोगों का इंटरेस्ट धर्म के मुताबिक होता है, वो धर्म के अनुसार अपने कर्म का फैसला करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने इंटरेस्ट के अनुसार धर्म को परिवर्तित करते हैं. राम जी धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे. वहीं, रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का निरंतर प्रयास किया था. राम और रावण के बीच यही सबसे बड़ा अंतर था’.

वरूण ने गृह मंत्री को कहा- देश का हनुमान

गृह मंत्री की बातों से प्रसन्न होकर वरुण ने उन्हें देश का हनुमान बताया जो निस्वार्थ दिन रात देश की सेवा में लगे रहते हैं. एक्टर ने कहा कि, ‘एक कलाकार याद की हुई लाइन भी इतनी स्पष्टता और बखूबी से नहीं बोल सकता है, जितने दिल से वो लोगों को संबोधित करते हैं. एक व्यक्ति ऐसी बातें तभी कर सकता है जब वो बाते सीधे उसके दिल से निकलती हो. मैं कहता हूं कि आप इस देश के हनुमान हैं.’

Kavyanjali Gupta

Share
Published by
Kavyanjali Gupta

Recent Posts

Rail Roko Protests : किसानों के रेल रोको प्रदर्शन का असर शुरू, यात्री हुए परेशान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…

2 hours ago

Uric Acid: अगर आपका भी बढ़ने लगा है यूरिक एसिड, इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल, जड़ से खत्म होगी ये समस्या

यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…

2 hours ago