India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2: अगर आप भी रोमांस से लेकर क्राइम तक के मजे एक साथ लेना चाहते हैं तो आपके लिए OTT पर एक नई सीरीज दस्तक देने वाली है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं काली काली आंखें सीजन 2 की। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही OTT पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई थी और तब से ही लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। जहाँ इस शो के पहले सीजन ने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली थी तो क्या सीजन 2 भी वैसा कमाल कर पाएगा या नहीं। जैसे ही इसके सीजन 2 के आने की घोषणा हुई वैसे ही फैंस और भी ज्यादा उत्साहित नजर आने लगे। साथ ही दर्शकों की उम्मीदें पहले सीजन के मुकाबले और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
खबर है कि ये नया शो Netflix पर रिलीज होगा। साथ ही इसके ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह देखने लायक सीरीज होने वाली है। वहीं इस कहानी का नायक विक्रांत यानी (ताहिर) है, जो हाल ही में इंजीनियरिंग में स्नातक हुआ है और एक छोटे से गांव में रहता है। वहीं एक राजनेता की बेटी पूर्वा अवस्थी (आंचल सिंह) उससे प्यार करने लगती है और उसका पीछा करती है। ये काली काली आंखें सीजन 2 का ट्रेलर पूर्वा के अपहरण के दृश्यों और विक्रांत की पीड़ा के साथ शुरू होता है, क्योंकि वो पूर्वा को एक चाल में फंसाती है।
Sonipat News: सोनीपत में खुली अटल कैंटीन, केवल 10 रुपए में भरपेट खाना, विधायक ने भी चखा स्वाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आने वाले सीजन में वापसी कर रहे हैं सौरभ शुक्ला, विद्रोही के रूप में अखेराज अवस्थी, पूर्वा अवस्थी के रूप में आंचल सिंह, शिखा के रूप में श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत सिंह चौहान के रूप में ताहिर राज भसीन, और कॉन्ट्रैक्ट किलर आदित्य हफीज के रूप में अरुणोदय सिंह। इस बार कलाकारों में गुरुमीत चौधरी भी शामिल हो गए हैं। कहा जारहा है गुरमीत के इस सीजन में शामिल होने से इस सीजन की चर्चा और भी ज्यादा होने लगी क्यूंकि गुरमीत चौधरी एक काफी अच्छे कलाकार हैं और उनके फैंस की भी तादात ज्यादा है जो ूँकिअक्सर फिल्म और सीरीज का इंतजार करते हैं।
Air Pollution: प्रदुषण विभाग के अधिकारी का कड़ा एक्शन, नियम न मानने वालों पर ठोका जुर्माना
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हिसार के जाट महाविद्यालय में सोमवार को सेठ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal National Highway : करनाल नेशनल हाईवे पर सोमवार को हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana New Collector Rate: हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से…
सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 62.80 व सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 59.19 रहा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), TB Department: फरीदाबाद जिले में सोमवार को टीबी डिपार्टमेंट द्वारा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Warrant : साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट वारंट…