होम / Actor Akhil Mishra Passes Away : द ‘थ्री इडियट्स’ के अभिनेता अखिल मिश्रा का निधन

Actor Akhil Mishra Passes Away : द ‘थ्री इडियट्स’ के अभिनेता अखिल मिश्रा का निधन

BY: • LAST UPDATED : September 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Actor Akhil Mishra Passes Away, मुंबई : फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के अभिनेता अखिल मिश्रा का बुधवार शाम अपने घर में रसोईघर में गिरने के बाद निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। मिश्रा की पत्नी एवं अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट के प्रचारक ने कहा कि मिश्रा को रक्तचाप की समस्या थी।

वह रसोई में काम करते समय गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। वह रसोई में एक कुर्सी पर चढ़कर कुछ करने की कोशिश कर रहे थे तभी वह गिर पड़े और उनके सिर तथा पीठ पर गहरी चोट आ गई। बाद में परिवार के सदस्य तथा पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए।

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पताल ले जाते समय वह होश में थे, हालांकि आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए। प्रचारक के अनुसार, हादसे के समय बर्नर्ट हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं। कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके मिश्रा को आमिर खान, आर माधवन तथा शरमन जोशी अभिनीत ‘3 इडियट्स’ में ‘लाइब्रेरियन दुबे’ की भूमिका के लिए सबसे अधिक पहचाना जाता है।

कई धारावाहिकों में भी कर चुके हैं काम

मिश्रा ने ‘डॉन’, ‘गांधी, माय फादर’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘उतरन’, ‘उड़ान’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ सहित कई धारावाहिकों में भी काम किया। प्रचारक के अनुसार मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Pushpa 2 : अगले वर्ष 15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म पुष्पा 2

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT