इंडिया न्यूज
Tiger Shroff Prepares Himself for Dangerous Stunts Like This : टाइगर श्रॉफ खुद को ऐसे करते हैं तैयार खतरनाक स्टंट के लिए
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर में बहुत कम समय में अपने लिए बड़ी जगह बना ली है। अपने जोरदार एक्शन मूव्स और शानदार डांस के जरिए टाइगर अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। टाइगर की फिल्में आने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब आने वाले दिनों में टाइगर की मोस्ट अवेटेड फिल्म गणपत-2, हीरोपंती 2, बड़े मियां छोटे मियां, रेम्बो , बाघी 4 देखने को मिलने वाली हैं।
फिल्मों में एक्शन और मार्शल आर्ट के जरिए करते हैं सबको हैरान
टाइगर श्रॉफ की गिनती इंडस्ट्री के सबसे फिट और एक्शन, मार्शल आर्ट स्टार्स में होती है। फिल्मों में खतरनाक स्टंट सीन हों या ट्रिकी डांस मूव्स, टाइगर श्रॉफ अपने अंदाज के जरिए फैंस को हैरान कर देते हैं। टाइगर इन सबके लिए बहुत मेहनत भी करते हैं। उनके ट्रेनर राजेंद्र ढोले ने बताया कि टाइगर यह सब कैसे मैनेज करते हैं। ट्रेनर ने यह भी बताया कि टाइगर डांस, मार्शल आर्ट, फिटनेस, सिंगिंग और एक्टिंग से लेकर हर चीज में खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए क्या करते है।
हर रोज 12 घंटे लेते हैं नए टैलेंट की ट्रेनिंग
एक बार मीडिया से बात करते हुए टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर ने बताया था कि अगर टाइगर किसी शूटिंग में बिजी नहीं होते तो वह खुद को फिट रखते हैं और अपने दूसरे कामों पर फोकस करते हैं। वह अपने खाली समय में जिमनास्टिक के लिए किक बॉक्सिंग भी करते हैं। हैरानी की बात यह है कि टाइगर लगभग हर दिन 12 घंटे तक एक नए टैलेंट की ट्रेनिंग लेते हैं।
जिसमें डांस से लेकर वेट लिफ्टिंग तक शामिल है। उन्होंने बताया था कि शूटिंग के दौरान भी टाइगर उनकी फिटनेस को नजरअंदाज नहीं करते हैं। शूट पर जिम नहीं होते है इसलिए टाइगर बॉडीवेट ट्रेनिंग और डाइट का खास ख्याल रखते हैं। वह रोजाना जिम जाने के साथ-साथ डांस और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस भी करते हैं।
बॉलीवुड डेब्यू और टाइगर की फिल्में
टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में सात साल हो गए हो गया है। एक्शन और डांस में माहिर टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन थीं। फिल्म 23 मई 2014 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अपनी पहली ही फिल्म से टाइगर बॉक्स आॅफस पर छा गए थे। कमाई के मामले में हीरोपंती ने उस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि हीरोपंती फिल्म तेलुगू फिल्म पारुगु की हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने अब तक के करियर में बागी, अ फ्लाइंग जट,मुन्ना माइकल, बागी 2, स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 और वॉर सहित अन्य फिल्में की हैं।
कभी लुक्स को लेकर हुए थे ट्रोल
आपको बता दें कि अपने एक्शन और डांस की वजह से दर्शकों के दिलों में राज करने वाला ये एक्टर अपने करियर की शुरूआत में अपने लुक्स की वजह से खूब ट्रोल हुआ था। एक बार टाइगर ने इस बारे में अरबाज खान नेबताया था टॉक शो पिंच।
टाइगर ने बताया करियर की शुरूआत में मुझे काफी ट्रोल किया गया था। फिल्म की रिलीज होने से पहले ही लोग मेरे लुक्स को लेकर अजीब-अजीब बातें और सलाह दिया करते थे। लोग का कहना था कि ये हीरो है या हीरोइन। ये तो जैकी दादा का बेटा लगता ही नहीं है। एक्टर को इन सभी बातों का कभी असर नहीं पड़ा, क्योंकि इन सब के बारें में टाइगर का मानना है कि अगर आपको ट्रोल किया जा रहा हैं तो आप असरदार हैं क्योंकि वो जो भी आज हैं वह सब दर्शकों की वजह से हैं। वह अपने चाहने वालों के दिलों में रहते हैं यही उनके लिए काफी है।
Tiger Shroff Prepares Himself for Dangerous Stunts Like This
Also Read: Rhea Chakraborty Showers Love रिया चक्रवर्ती ने बरसाया प्यार
Also Read: Kangana Ranaut Receives Padma Shri Award कंगना रनौत ने हासिल किया पद्मश्री पुरस्कार
Also Read: Big Decision About the Film Adipurush फिल्म आदिपुरुष को लेकर आया बडा फैसला