India News (इंडिया न्यूज), Singham Again Movie, मुंबई : रोहित शेट्टी का पुलिस जगत टाइगर श्रॉफ के शामिल होने से बड़ा होने जा रहा है जिसमें अभिनेता फिल्म निर्माता की आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। ‘हीरोपंथी’, ‘बागी’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रॉफ ‘सिंघम अगेन’ में एसीपी सत्या की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है।
शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,”विशेष कार्य बल अधिकारी एसीपी सत्या से मिलिए, ये सच की तरह अमर हैं। दल में स्वागत है… टाइगर।” शेट्टी के इस पोस्ट पर श्रॉफ ने भी जवाब दिया, वहीं अजय देवगन ने भी टाइगर का फिल्म में स्वागत किया है। ‘सिंघम अगेन’ देवगन अभिनीत ‘सिंघम’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है जिसकी शुरुआत पहली फिल्म ‘सिंघम’ से वर्ष 2011 में हुई थी और उसके बाद ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई।
शेट्टी के पुलिस जगत में दो फिल्में और हैं जिसमें से एक रणवीर सिंह की वर्ष 2018 में आई ‘सिम्बा’ और दूसरी वर्ष 2021 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ है। ‘सिंघम अगेन’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं जो पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाएंगी। उनके किरदार को इन पुलिस कलाकारों में सबसे क्रूर और हिंसक कहा जाता है। ‘सिंघम अगेन’ में सिंह यानी संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा भी नजर आएंगे। वहीं अवनि कामत की भूमिका निभाने वाली करीना कपूर खान भी तीसरे भाग में वापसी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : Big Screen Survey : 90 प्रतिशत भारतीय बड़े पर्दे पर फिल्म देखना पसंद करते हैं: सर्वेक्षण
यह भी पढ़ें : Aamir Khan : बच्चे नहीं होते तो फिल्में छोड़ देता: आमिर खान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Holidays Calendar Release : हरियाणा सरकार ने साल 2025 के…
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…