इंडिया न्यूज
Today’s Birthday of Tanushree Dutta : तनुश्री दत्ता के जन्मदिन पर जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में
मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली तनुश्री काफी लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, हालांकि अब वह वापसी की तैयारी में हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ। जमशेदपुर से अपनी शुरूआती पढ़ाई करने के बाद वह पुणे शिफ्ट हो गईं और उन्होनें वहां के एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग भी शुरू कर दी। साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता। तनुश्री ने मिस यूनिवर्स के लिए भी हिस्सा लिया था, यहां वह टॉप 10 फाइनल में ही अपनी जगह बना पाई। इसके बाद तनुश्री ने एक्टिंग की दुनिया में जाने का फैसला लिया।
तनुश्री दत्ता फिल्मों में नहीं कर पाईं मुकाम हासिल
तनुश्री दत्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2005 में रिलीज हुई आशिक बनाया आपने फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी थे। इसके बाद तनुश्री ने चॉकलेट, भागम भाग, ढोल और गुड बॉय बेड बॉय समेत कई फिल्मों और ऐड में काम किया। वह आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म अपार्टमेंट में दिखाई दी। इस तरह तनुश्री का बॉलीवुड सफर काफी छोटा रहा, जिसमें उन्हें कोई खास सफलता न मिली। लेकिन उन्होनें अभिनेत्री के रूप में अपनी छाप छोड दी।
तनुश्री दत्ता ने मीटू कैंपेन के चलते बटोरी थीं सबसे ज्यादा सुर्खियां
फिल्म इंडस्ट्री में खास कामयाबी हासिल न करने के बाद भी तनुश्री काफी समय तक चर्चा में रहीं, जब उन्होंने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते भारत में मीटू मूवमेंट की शुरूआत की । साल 2013 में तनुश्री ने बताया कि फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसके चलते उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था।
फिल्मों से दूरी बनाकर किया था धर्म की तरफ रुख
तनुश्री ने काम से ब्रेक लेने के बाद धर्म और अध्यात्म की ओर रुख किया। अवसाद के कारण उन्होंने अपने शुरूआती डेढ़ साल एक आश्रम में बिताए। फिर वे बौद्ध ध्यान-संबंधी श्वास तकनीक सीखने के लिए लद्दाख चली गई, जिससे उन्हें अवसाद से बाहर आने में मदद मिली। तनुश्री के मुताबिक, लद्दाख में बौद्ध मठ की वजह से उन्हें फिर से सामान्य जीवन मिल गया।
खुद को किया फिर से फिट
तनुश्री दत्ता कई सालों से पर्दे से दूर हैं, लेकिन इस दौरान भी वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फिल्मों से दूरी बनाने के बाद तनुश्री का वजन काफी बढ़ गया था और वह पहले से काफी अलग दिखने लगी थीं। लेकिन अब उन्होंने 15 से 18 किलो तक वजन कम किया है और काफी फिट हो गई हैं।
Also Read: Pathan Movie Photoshoot पठान मूवी फोटोशूट
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…