होम / Tom Cruise Hollywood Actor : टॉम क्रूज ने प्रशंसकों के लिए लगाई आसमान से छलांग

Tom Cruise Hollywood Actor : टॉम क्रूज ने प्रशंसकों के लिए लगाई आसमान से छलांग

BY: • LAST UPDATED : December 20, 2022

इंडिया न्यूज, Tom Cruise Hollywood Actor : मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज जहां अपनी फिल्मों में जानदार अभिनय करते हैं वहीं वे निजी जिंदगी में भी बिंदास जीते हैं। दर्शकों ने इस अभिनेता को फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए सैकड़ों बार देखा होगा। इस बार टॉम क्रूज ने अपनी असल जिंदगी में भी खतरनाक स्टंट किया वह भी अपने प्रशंसकों के लिए। टॉम क्रूज के इस स्टंट को उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया। इसके लिए बॉलीवुड सिलेब्रिटी सहित अनगिनत प्रशंसकों ने अपने चहेते अदाकार को बधाई दी है।

टॉप गन: मेवरिक की सफलता से खुश

दरअसल टॉम क्रूज अपनी फिल्म टॉप गन: मेवरिक की सफलता पर इतने खुश हैं कि वह आसमान से छलांग लगाकर इसके लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉम क्रूज किस तरह टॉप गन मेवरिक बेशुमार प्यार देने के लिए सभी फैंस का धन्यवाद कर रहे हैं।

फिल्म ने 34.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया

अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े नाम टॉम क्रूज की 27 मई, 2022 को रिलीज हुई टॉप गन: मेवरिक ने 34.50 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़े हैं। फिल्म का टोटल बजट 1319 करोड़ था और इसे पूरे भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

 

यह भी पढ़ें : SIA action on Jamaat-e-Islami 200 करोड़ रुपए की संपत्ति सील

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: