होम / Trolls Were Surprised About the Increasing Weight बढ़ते वजन को लेकर खुब हुए थे ट्रोल

Trolls Were Surprised About the Increasing Weight बढ़ते वजन को लेकर खुब हुए थे ट्रोल

• LAST UPDATED : March 8, 2022

इंडिया न्यूज

Trolls Were Surprised About the Increasing Weight : बढ़ते वजन को लेकर खुब हुए थे ट्रोल

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान का आज बर्थडे है। आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर फरदीन खान 8 मार्च 1974 के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अगर फरदीन के करियर की बात की जाए तो एक्टर के स्टार पिता होने के बाद भी उन्होंने अपनी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान अपनी मेहनत से बनाई।

Trolls Were Surprised About the Increasing Weight

आपको बता दें कि फरदीन ने साल 1998 में फिल्म प्रेम अगन से एक्टिंग डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए फरदीन को मेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से समानित किया गया । लेकिन इसके बावजूद एक्टिंग की दुनिया में फरदीन खान ने कई फ्लॉप फिल्में दी । फ्लॉप फिल्मों के कारण फरदीन खान को बॉलीवुड में अच्छे आफर्स नहीं मिल पाए, जिस कारण उनके करियर को पुश नहीं मिला पाया।

Trolls Were Surprised About the Increasing Weight

फिल्म विस्फोट में नजर आएंगे अब फरदीन

फरदीन खान ने अपने बॉलीवुड करियर में जंगल, लव के लिए कुछ भी करेगा, ओम जय जगदीश, नो एंट्री, हे बेबी, आल द बेस्ट जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन फरदीन ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाए और फिर साल 2010 में उन्होंने आखिरी फिल्म दुल्हा मिल गया में काम किया। इसके बाद से फरदीन फिल्मों से दूर हो गये थे वो सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताते थे।

Trolls Were Surprised About the Increasing Weight

फरदीन अपने फिल्मी करियर में ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाए और फिर साल 2010 में उन्होंने आखिरी फिल्म दुल्हा मिल गया में काम किया। इसके बाद से फरदीन फिल्मों से दूर हो गये वो सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताते थे। इस बीच फरदीन का वजन काफी बढ़ गया था। उनके बढ़ते वजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिन्हें देखकर उनके फैंस हैरान हो गए थे। हालांकि अब फरदीन ने अपना वजन काफी घटा लिया है। वह पहले से बहुत हिट हो गए हैं और अब वह दुबारा फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म विस्फोट में अब फरदीन नजर आएंगे।

Trolls Were Surprised About the Increasing Weight

READ ALSO : Women’s Day Special 2022 महिला दिवस विशेष 2022

READ ALSO : Women’s Day Special 2022 Messages & Quotes For Wife महिला दिवस विशेष 2022 पत्नी के लिए संदेश

Connect With Us : Twitter Facebook