होम / TRP list of this week: किस शो ने जीती TRP की जंग, जानिए अपने फेवरेट सीरियल का हाल?

TRP list of this week: किस शो ने जीती TRP की जंग, जानिए अपने फेवरेट सीरियल का हाल?

• LAST UPDATED : December 29, 2022

इंडिया न्यूज, (TRP list of this week): बार्क इंडिया द्वारा जारी की गई टीआरपी लिस्ट में पिछले हफ्ते टॉप शो का लेखा-जोखा सामने आया है। इस लिस्ट में इस बात का खुलासा हो गया है कि कौन सी टीवी सीरीज टॉप पर है और किसकी कोशिशों के बावजूद टॉप पर जगह नहीं बना पाई है। इस बार भी पिछली बार की तरह रूपाली गांगुली का टीवी शो अनुपमा टॉप पर है। शो को लेकर लोगों की दिलचस्पी और गहरी होती जा रही है और इस सीरियल ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है।

अनुपमा रहा टॉप पर

हर बार की तरह इस बार भी टॉप 5 टीआरपी रेटिंग वाले सीरियल में रूपाली गांगुली का मशहूर शो अनुपमा ने टॉप स्थान हासिल किया है। यह शो 2.8 रेटिंग इम्प्रेशन के साथ नंबर 1 पर कायम है।

गुम हैं किसी के प्यार में की कोशिशे हुईं नाकाम

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो गुम है किसी के प्यार में तमाम कोशिशों के बावजूद टॉप पर नहीं पहुंच पाया है। इस शो को टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। शो में आए जबरदस्त ट्विस्ट की वजह से पिछले हफ्ते टॉप 5 टीआरपी सीरियल्स से बाहर हुए इस शो को 2.7 रेटिंग के साथ टॉप 5 में जगह मिली है।

इमली रहा टॉप 5 में शुमार

स्टार प्लस के शो इल्मी का मौजूदा प्लॉट ट्विस्ट और टर्न से भरा है। मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा शो हर बार की तरह इस बार भी तीसरे नंबर पर है। इस शो ने 2.3 रेटिंग इम्प्रेशन हासिल किए हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के मौजूदा ट्रैक से हुआ फायद

स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। शो के मौजूदा ट्रैक ने फैंस को बांधे रखा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के हालिया एपिसोड में एक अहम किरदार की मौत हो जाती है। तो ये शो शायद 2.1 रेटिंग के साथ टीआरपी हासिल करने में कामयाब रहा है।

फालतू को मिला पांचवां स्थान

इसी साल नवंबर में रिलीज हुई निहारिका चौकसे स्टारर ‘फालतू’ ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। शो ने इस बार 2.1 रेटिंग इम्प्रेशन के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें : Nitin Manmohan Passed Away: प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का मुंबई में हुआ निधन, 15 दिन से थे वेंटिलेटर पर

यह भी पढ़ें : Every woman should know these facts: हर महिला को सफलता पाने के लिए इस मंत्र को अपनाना चाहिए, सभी समस्याएं होंगी दूर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: