होम / Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन, 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन, 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

• LAST UPDATED : March 13, 2023

इंडिया न्यूज,(Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 5): रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के 5 दिन पूरे कर लिए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा होता दिख रहा है। यही वजह है कि मेकर्स इस फिल्म के कलैक्शन से काफी खुश हैं। अब लव रंजन निर्देशित ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के 5वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं, जिसे देखते हुए लगा रहा है, फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया है।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ का 5वें दिन का कलेक्शन

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कलेक्शन में रविवार को बड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म ने बीते दिन यानी रविवार को 17.08 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्शन ने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट करते लिखा, “एक्सटेंडिड वीकेंड पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने शानदार कमाई की है। शनिवार और रविवार को फिल्म को एक्स्ट्रा पुश मिला है।” बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने शनिवार को जहां 16.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं रविवार को इस फिल्म ने 17.08 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 70.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

इतने करोड़ रुपये के बजट में बनी है ‘तू झूठी मैं मक्कार’

करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे यानी बुधवार को 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि होली की छुट्टी के बाद गुरुवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को फिल्म ने महज 10.34 करोड़ रुपए ही बटोरे थे।

यह भी पढ़ें : Aditya-Ananya at Lakme Fashion Week 2023 : डेटिंग की अफवाहों के बीच, अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT