इंडिया न्यूज,(Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 15): बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने काफी बवाल मचा रखा है। हाल ही में ये फिल्म रिलीज हुई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की कमाई में बीते दिन गिरावट देखने को मिली। लेकिन आज एक बार फिर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 15वें दिन कितनी कमाई की है।
रणबीर कपूर -श्रद्धा कपूर की फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी बुधवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 3 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 117.29 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा ने एक साथ पहली बार काम किया है। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। तू झूठी मैं मक्कार’ रणबीर कपूर के करियर की छठी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। 100 क्लब में एंट्री लेने वाली उनकी पहली मूवी ‘बर्फी’ थी।
बता दें, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की ज्विगाटो और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रिलीज हुई है। इसके अलावा साउथ और हॉलीवुड फिल्में भी हैं। हालांकि तू झूठी मैं मक्कार का कलेक्शन दो बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार को कथित तौर पर करीब 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया था। ऐसे में अब ये फिल्म प्रॉफिट जोन में आ गयी है और मेकर्स को अब मुनाफा कमाकर देने वाली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : Theft in Agam Kumar Nigam house: सोनू निगम के पिता के घर लाखों रुपए की चोरी, पूर्व ड्राइवर गिरफ्तार
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…