इंडिया न्यूज,(Tushar Kalia and Trivani Burman Wedding): स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विनर और पॉपुलर कोरियोग्राफर तुषार कालिया युवाओं के बीच काफी चर्चा में हैं। फैंस उनके डांस को काफी पसंद करते हैं, जिससे लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वहीं, अब तुषार ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। कोरियोग्राफर ने अपनी लेडीलव त्रिवेणी बर्मन से शादी की और अब दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तुषार कालिया और त्रिवेणी बर्मन अपनी शादी की हर रस्म को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।
तुषार कालिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी लेडीलव का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। तुषार कालिया ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में ‘ब्लेस्ड’ लिखा है और अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस जोड़ी को शादी की बधाई दे रहे हैं। इस फोटो पर अर्जुन बिजलानी और धर्मेश येलांडे ने कमेंट किया है।
तुषार और त्रिवेणी की शादी की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें त्रिवेणी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने वेडिंग लुक को रेड कलर के लहंगे के साथ गोल्डन-ग्रीन ज्वैलरी से पूरा किया था, जिसमें वह कमाल की लग रही थीं। वहीं तुषार कालिया भी अपनी शादी की तस्वीरों में किसी से कम नहीं लग रहे हैं। अपने खास दिन पर उन्होंने ऑफ-व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी पहनी थी। साथ ही गले में क्रीम और हरे रंग का हार पहना हुआ था।
तुषार कालिया और त्रिवेणी बर्मन ने फैंस की नजरों से छुपकर शादी रचाई थी। उनके इस खास दिन पर सिर्फ परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त नजर आए थे। तुषार और त्रिवेणी ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन में भी खूब मस्ती की थी। दोनों की हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी सामने आई थीं, जिसका थीम पीला रखा गया। कपल ने इस खास दिन पर पीले रंग के आउटफिट पहने थे।
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra attends RRR screening: RRR की स्क्रीनिंग पर प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की, टीम को बधाई दी
Connect With Us : Twitter, Facebook
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…