इंडिया न्यूज, Bolywood News (Unmarried Bollywood Stars): आज भी बॉलीवुड में ऐसे अनेक स्टार्स हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की और सिंगल हैं। इतना ही नहीं 50-60 उम्र होने तक भी शादी नहीं की। शादी न करके भी वो बहुत खुश नजर आते हैं। आज हम बताते हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री के कौन से स्टार्स हैं जिन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की और ये डिसीजन उन्होंने क्यों लिया।
वहीं बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता तो हर समय ही शादी को लेकर सुर्खियों में रहे है। हर कोई उनके शादी का करने के निर्णय को लेकर हैरान रहते हैं। सलमान खान मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं।
सलमान खात 56 साल के हो चुके हैं। सलमान खान का नाम वैसे तो एक्ट्रेसेस से जोड़ा गया लेकिन वे किसी के साथ भी शादी के बंधन में नहीं बंधे। सिंगल रहने को लेकर सलमान कहते हैं कि, “मुझे अपनी सिंगल लाइफ से प्यार है। शादी या अफेयर्स में मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है।
बॉलीवुड में अभिनेत्री तब्बू का अहम स्थान रखती हैं। अगर तब्बू की उम्र की बात करें तो वे 51 साल की हो चुकी हैं। तब्बू ने अबतक अपना स्टेटस सिंगल ही रखा हुआ है। सिंगल के बारे में तब्बू का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है। आपकी खुशी किसी रिश्ते से जुड़ी नहीं होती। अकेलेपन से आप अकेले निपट सकते हैं, लेकिन गलत पार्टनर के साथ रहते हुए बहुत कुछ बुरा हो सकता है।”
उधर अक्षय खन्ना (47) भी अभी तक अविवाहित हैं। उन्होंने बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस के साथ काम किया पर अब भी उनका स्टेटस सिंगल ही है। अक्षय खन्ना अपने सिंगल स्टेटस के बारे में कहते हैं कि रिलेशनशिप में रहना जरूरी नहीं है। मुझे किसी के साथ रहना अच्छा लगता है, लेकिन मेरे लिए एक कट आॅफ प्वाइंट होना चाहिए। दिन खत्म होने पर मुझे अपना समय अकेले चाहिए। इसी तरह मैं अपनी लाइफ जीना चाहता हूं।
44 साल की दिव्या अब भी सिंगल हैं। वो कहती हैं कि मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं। अपनी लाइफ पर फोकस कर पा रही हूं और काम भी बेहतर तरीके से अंजाम दे पा रही हूं।
तुषार कपूर ने भी शादी नहीं की, वे भी 45 साल के हो चुके हैं। सिंगल रहने को लेकर तुषार का कहना है कि मुझे लगता है। यह मैंने सही कदम उठाया है और अब मेरे पास करने के लिए बहुत से काम हंै। फ्यूचर के बारे में सोचो तो अगर अब तक सबकुछ ठीक रहा है तो बाद में भी ठीक ही रहेगा।”
फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल 46 वर्ष की हो चुकी हैं। अमीषा अब भी अपना सिंगल स्टेटस कायम किए हुए हैं। वहीं सिंगल रहने को लेकर उनका कहना है कि वह सिंगल हैं और सिंगल रहकर काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction Day 6 : जानिए 37वें दौर में इतनी पहुंची बोलियां
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…