इंडिया न्यूज,(Vicky Kaushal First Look Out): बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर खुद ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ से अपना लुक शेयर किया है, जिसमें वह डीजे के रोल में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही विक्की कौशल ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘उस शख्स के लिए मेरी मोहब्बत, जिसने फिल्मों के लिए मेरा पहला दरवाजा खोला…मनमर्जियां का डीजे सैंड्ज बड़ा होकर अब डीजे मोहब्बत बन गया है।’
विक्की कौशल ने फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में अपने रोल को लेकर कहा, ‘अनुराग सर ने एक मेंटर, एक दोस्त और कई मायनों में सिनेमा की दुनिया में मेरे लिए खिड़की की भूमिका निभाई है। जब उन्होंने मुझसे इस रोल को लेकर बात की, तो मैं तुरंत तैयार हो गया और यह स्पेशल अपीयरेंस स्पेशल फिल्म के लिए है, जिसे मेरे खास दोस्त ने बनाया है’।
अनुराग कश्यप की फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में अलाया एफ फीमेल लीड के रोल में नजर आएंगी। वहीं, इस फिल्म से करण मेहता बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें दोनों लीड स्टार्स की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। अनुराग कश्यप की ये फिल्म 3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : Dustbin Tips According to Vastu: वास्तु के अनुसार डस्टबिन रखने के टिप्स, कभी नहीं आएगी परेशानी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप…
थाना प्रभारी व डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, मामला दर्ज India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…