India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ये वो अभिनेता हैं जिन्होंने अपने दम पर फैंस के दिलों में जगह बनाई। इनकी एक्टिंग की चर्चा देश के कोने कोने में होती है। लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि अब इनके फैंस इनको परदे पर नहीं देख पाएंगे। दरअसल, हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता Vikrant Massey ने देर रात अचानक से एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है। इस बात की सूचना खुद विक्रांत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
इस खबर के सामने आने के बाद विक्रांत के फैंस को बड़ा झटका लगा और उनके चेहरों पर अलग ही मायूसी दिखाई दी। वहीं करियर के पीक पर मौजूद रहने के बाद विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय काफी हैरान और परेशान कर देने वाला था। लेकिन इंडस्ट्री को अलविदा कहते कहते उन्होंने संन्यास लेने की वजह भी जाहिर की।
दरअसल, विक्रांत का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर ध्यान देने चाहते हैं। इस दौरान एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि 2025 में वो आखिरी बार मिलेंगे। वहीं विक्रांत ने अपनी पोस्ट मेंलिखा- हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर… और एक एक्टर के तौर पर भी।
MP Kartikeya Sharma का बड़ा दावा…हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी बनेगी भाजपा सरकार
इस दौरान देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट कर सबको परेशान कर दिया । एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है- आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Security Advisory : हरियाणा पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने…
दो दिवसीय प्रांत सम्मेलन के दूसरे दिन यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का किया…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी की संयुक्त अध्यक्षता में लोहगढ़ परियोजना…
मुख्यमंत्री ने नाडा साहिब गुरुद्वारा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358 वें प्रकाशोत्सव…
प्रदेश में गौशालाओं के उत्थान को लेकर राज्य सरकार संचालित कर रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं…
कांग्रेस के अलावा कोई भी पार्टी किसानों के हित में नहीं सोचती, वो सिर्फ किसानों…