इंडिया न्यूज
Warrant Issued Against Shilpa Shetty’s Mother Sunanda Shetty : शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ हुआ वारंट जारी
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के परिवार की कानूनी मुश्किलें इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल पहले ही अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा के ऊपर पोर्नोग्राफी के तहत केस चल रहा है। वहीं अब आयी ताजा जानकारी में पता लगा कि शिल्पा शेट्टी की मां द्वारा कथित तौर पर 21 लाख रुपये का कर्ज न चुका पाने के मामले में यहां अदालत ने मंगलवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया हैं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर आर खान ने इससे पहले शिल्पा, उनकी मां सुनंदा और बहन शमिता को धोखाधड़ी के एक मामले में सम्मन जारी किया था।
शेट्टी परिवार ने सत्र अदालत के समक्ष सम्मन को चुनौती दी थी। सोमवार को सत्र न्यायाधीश ए जेड खान ने शिल्पा और शमिता के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी लेकिन उनकी मां को राहत नहीं दी। अदालत ने कहा था कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा उनकी कंपनी में साझेदार थे और उनकी बेटियां भी साझेदार थीं इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया और उनका कर्ज से कोई संबंध है ऐसा भी नहीं बताया गया।
जाने क्या हैं पूरा मामला
अपनी शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुरेंद्र शेट्टी को जनवरी 2017 में ब्याज के साथ राशि का भुगतान करना था। उन्होंने बताया कि शिल्पा, शमिता और सुनंदा 2015 में अपने पिता द्वारा कथित रूप से उधार लिए गए पैसे को चुकाने में असफल रहे। शिल्पा शेट्टी के पिता ने प्रति वर्ष ब्याज के हिसाब से 18 साल की उम्र में उनसे कर्ज लिया था। व्यवसायी ने यह भी आरोप लगाया कि शिल्पा, शमिता और उनकी मां ने न केवल कर्ज का भुगतान करने से इनकार किया बल्कि देनदारी से भी इनकार कर दिया।
Also Read: Today’s Alia Bhatt’s Birthday आज हैं आलिया भट्ट का जन्मदिन
Also Read: Pathan Movie Photoshoot पठान मूवी फोटोशूट
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
वसूली गई नगदी में से 4.50 लाख रुपए बरामद India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap…