इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): मशहूर साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। साई पल्लवी अपनी सिंपल लुक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं। कश्मीरी पंडितों को लेकर अपने विवादित बयान की वजह से साई पल्लवी की चर्चाएं जोरों पर हैं। उनके बयान की वजह से देश में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच तलवारें खिंच गई हैं। उन्होंने अपने बयान में कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना गौरक्षता से की थी, जिसकी वजह से नुपुर शर्मा के बाद सोशल मीडिया पर साई पल्लवी के लिए भड़काऊ ट्वीट्स और कमेंट्स वायरल हो रहे हैं।
इस विवादित बयान के चलते साई पल्लवी सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ बजरंग दल के निशाने पर भी आ गई हैं। इन दिनों बजरंग दल ने साउथ अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचारों की तुलना मॉब लिंचिंग से की है। अभिनेत्री ने कहा कि “कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कि कैसे उस समय कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था। अगर आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया था, यह भी धर्म के नाम पर हिंसा है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूस वाला मर्डर केस में पुलिस ने चार शूटरों की पहचान की
अब इन दोनों घटनाओं में अंतर क्या है? उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। यूजर्स दो भागों में बंटकर उन्हें सपोर्ट भी कर रहे है और कई उन पर भड़ास भी निकाल रहे है ।
इस बयान की वजह से बजरंग दल भाग्यनगर की ओर से हैदराबाद में अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अपने ट्विटर हैंडल पर अपना कंप्लेंट लैटर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बजरंगदल विद्यानगर जिला संयोजक अखिल सिंडोले जी और बालोपासना केंद्र प्रमुख अभिषेक कुर्मा ने सुल्तान बाजार पीएस में साई के खिलाफ मामला दर्ज किया।”
अभिनेत्री की निंदापूर्ण टिप्पणियों के लिए, उन्होंने साई पल्लवी से पूरे देश, ख़ास कर कश्मीरी हिंदुओं से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर साई पल्लवी ऐसा नहीं करती है तो आगे हालात और भी बत्तर हो जायेंगे। देखते है अभिनेत्री इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है।
इस दिनों साई पल्लवी, साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती के साथ अपनी नई फिल्म ‘विराट पर्वम’ का प्रचार कर रही हैं। इस फिल्म में, अभिनेत्री को तेलंगाना के एक नक्सली नेता से प्यार कर बैठती है। इस फिल्म में नक्सली नेता का किरदार राणा निभा रहे है। साई पल्लवी और राणा के साथ इस फिल्म में नंदिता दास, प्रियामणि, ईश्वरी राव, निवेथा पेथुराज, राहुल रामकृष्ण और नवीन चंद्र भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: एम्बर हर्ड ने इंटरव्यू के दौरान कही बड़ी बात, अपने पूर्व पति जॉनी डेप से अभी भी करती हूँ प्यार
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death…
सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश के निधन…
ओमप्रकाश चौटाला के संघर्ष, शिक्षा और प्रेरणा की कहानी India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP…