होम / Karan Arjun Movie: शूटिंग के दौरान कार के बोनट पर कूद पड़े थे ऋतिक रोशन, खुद सुनाई पूरी दास्तां

Karan Arjun Movie: शूटिंग के दौरान कार के बोनट पर कूद पड़े थे ऋतिक रोशन, खुद सुनाई पूरी दास्तां

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karan Arjun Movie: वैसे तो बॉलीवुड से कई ऐसी फिल्मे हैं जिनकी चर्चा आज भी होती है और लोग उन फिल्मों को बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं। लेकिन इस बीच एक फिल्म ऐसी है जो इस समय थ्रेटर्स पर भी लगी हैं और उनकी चर्चा भी खूब होती है। जी हाँ में बात कर रही हूँ Karan Arjun की, इस फिल्म ने इस समय नजदीकी सिनेमाघरों में बवाल मचाया हुआ है। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने लोगों को दिलों पर जादू किया हुआ है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग के समय कुछ ऐसे पल थे जिन्हे ऋतिक रोशन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए लोगों को क्या जानकारी दी?

  • राकेश रोशन थे फिल्म के डायरेक्टर
  • फिल्म देखते ही क्यों निराश हुए ऋतिक ?
  • सलमान-शाहरुख के साथ के मोमेंट्स

Khanauri Border Farmer Protest : किसान नेता की हिरासत, हरियाणा-पंजाब में एक बार फिर मचा बवाल, पंडेर ने दे डाली अब चेतावनी

राकेश रोशन थे फिल्म के डायरेक्टर

आपको बता दें इसफिल्म में कई मोमेंट्स काफी यादगार थे। इस फिल्म को जिसने भी देखा वो जानता है कि ये फिल्म एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, डांस और डायलॉगबाजी हर एक चीज से भरपूर थी। आपको बता दें इस फिल्म के डायरेक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन थे, जिन्होंने उससे पहले और उसके बाद कई सुपरहिट फिल्में लगातार दी हैं। वहीं फिल्म में आज के समय के सुपरस्टार्स शाहरुख-सलमान की जोड़ी ने खूब जलवे दिखाए लेकिन एक और सुपरस्टार उस फिल्म में मौजूद थे और ये सुपरस्टार कैमरे के पीछे से अपनी फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की।

Vaibhav Suryavanshi: 13 साल की उम्र में बना करोड़पति, जानिए IPL की किस टीम से खेलेगा Suryavanshi

फिल्म देखते ही क्यों निराश हुए ऋतिक ?

ऋतिक रोशन ने इस फिल्म से जुडी तस्वीरें सोचिए मीडिया पर शेयर की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘करण अर्जुन का अनुभव, हां मैं करण और अर्जुन के साथ जवान कबीर लग रहा हूं। एक असिस्टेंट के तौर पर उस दौरान मुझे याद है मिनर्वा थिएटर किसी भी फिल्म की रिलीज के दिन के लिए सबसे महत्वपूर्ण थिएटर हुआ करता था। उन्होंने आगे लिखा कि मैं और पापा के दूसरे असिस्टेंट अनुराग ने फिल्म को रिलीज से पहले उस थिएटर की स्क्रीन पर देखा और हम दोनों उससे बहुत निराश हुए थे।

इस दौरान उन्होंने निराश होने की वजह बताई और वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि,फिल्म का प्रिंट काला और फीका लग रहा था। हमने पूरी स्क्रीन को धुलवाया और जैसे ही उसमें से गंदगी और मैल निकल रहा था, हमने वहां मौजूद मैनेजर को बोलते हुए सुना था कि आज 24 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है।

सलमान-शाहरुख के साथ के मोमेंट्स

इस दौरान उन्होंने कुछ यादगार पलों का भी जिक्र किया और उन्होंने आगे लिखा कि, एक और मजेदार बात, भंगड़ा पाले गाने के दौरान एक दिन देर रात शाहरुख और सलमान की एक मजेदार टीम ने कहा कि वो गाड़ी से सारिस्का को छोड़ दिल्ली जा रहे हैं और सुबह तक वापस आ जाएंगे। मेरा दिमाग घूम गया और मैं सही में उन्हें रोकने के लिए उनकी गाड़ी के बोनट के ऊपर कूद गया। शूटिंग पर पहुंचने का समय 6 बजे था और ये मेरी जिम्मेदारी थी कि मेरे पिता का वक्त बर्बाद ना हो जो नहीं हुआ।

Minister Rao Narbir Singh ने वन विभाग की समीक्षा बैठक की, राज्य में वृक्ष आवरण 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT