होम / Who is Arjun Bhalla : आइए जानते हैं कौन हैं अर्जुन भल्ला जो स्मृति ईरानी के दामाद होंगे

Who is Arjun Bhalla : आइए जानते हैं कौन हैं अर्जुन भल्ला जो स्मृति ईरानी के दामाद होंगे

• LAST UPDATED : February 8, 2023

इंडिया न्यूज, (Who is Arjun Bhalla) : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी बहुत जल्द अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ये हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर किले में होने जा रही है। शेनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला 9 फरवरी को सात फेरे लेंगे। इस शादी की खबरों के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है अर्जुन भल्ला, जो स्मृति ईरानी का दामाद बनने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं।

कौन हैं अर्जुन भल्ला?

स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला एनआरआई हैं। वह एमबीए ड्रिग्री होल्डर हैं और इन दिनों वह फैमिली के साथ कनाडा में रहते हैं। अर्जुन भल्ला के परिवार में माता-पिता और एक छोटे भाई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग कनाडा के सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल से की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लेईसेस्टर से एलएलबी की पढ़ाई की है।

साल 2021 में हुई कपल की सगाई

बताते चलें कि स्मृति ईरानी ने साल 2021 के दिसंबर महीने में इंस्टा हैंडल पर फोटोज पोस्ट करते हुए बेटी शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई की जानकारी दी थी। पहली फोटो में अर्जुन, शनैल को इंगेजमेंट रिंग पहनाते हुए नजर आए थे। वहीं, दूसरी फोटो में कपल कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखा था।

यह भी पढ़ें : Smriti Irani daughter Shanelle wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शाही शादी कल, खींवसर फोर्ट पहुंची केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें : MP Karthik Sharma: सांसद कार्तिक शर्मा ने विश्व के टॉप शिक्षण संस्थानों के रीजनल सेंटर देश में खोलने का मामला उठाया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: