होम / Rekha-Amitabh: सामने ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग खुद…, मोहब्बत को कैसे भुलाएं रेखा! बिना कहे कह दी दिल की बात

Rekha-Amitabh: सामने ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग खुद…, मोहब्बत को कैसे भुलाएं रेखा! बिना कहे कह दी दिल की बात

• LAST UPDATED : December 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rekha-Amitabh: रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी की चर्चा आज भी होती है। मोहब्बत के नाम पर आज भी लोग रेखा की मिसाल दिया करते हैं ‘ कोई प्यार करे तो रेखा की तरह’ अपने इस प्यार को एक बार फिर से मशहूर और अपनी अदाओं से सबको लुभाने वाली रेखा ने बंद बातों में जाहिर किया। दरअसल, हाल ही में बतौर स्पेशल गेस्ट ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंची। इस दौरान उन्होंने काफी दिलचस्प बातों का जिक्र किया। दरअसल इस शो से रेखा के कई विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दरअसल, इस शो के दौरान खूबसूरत अभिनेत्री रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ बिताए हुए पलों का जिक्र किया। इस दौरान अभिनेत्री ने ‘ओ शेरोंवाली’ गाने के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने अमिताभ के साथ काम किया है।

  • अमिताभ के साथ बिताए हुए पलों को किया याद
  • अमिताभ को लेकर कही ये बात

Road Accident: भीषण हादसा! नेशनल हाईवे 44 पर डिवाइडर से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत

अमिताभ के साथ बिताए हुए पलों को किया याद

मां शेरोंवाली गाने में रेखा ने अमिताभ के साथ बिताए हुए पलों को याद किया , दरअसल जब कपिल के मशहूर शो में एक प्रशंसक ने गाने के बारे में रेखा से पूछा, तो रेखा ने ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दिग्गज अभिनेता के साथ काम करने की खुशी को याद किया। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि रेखा के एक फैन ने सुहाग के डांडिया सीक्वेंस में रेखा के काम की तारीफ की। प्रशंसक ने कहा कि कैसे उन्होंने दक्षिण भारतीय होने के बावजूद पारंपरिक गुजराती नृत्य को शानदार तरीके से निभाया। इसके अलावा भी कई लोग ऐसे थे जो रेखा की तारीफ करते करते नहीं थक रहे थे। इसके जवाब में रेखा ने ऐसी बात कही जो हैरान कर देने वाली थी।

Pushpa 2 Day 5 Collection: ‘पुष्पाराज’ का बॉक्स ऑफिस पर छाया ऐसा जलवा, रविवार तक तोड़े सारे रिकॉर्ड, नोटों की हुई बारिश

अमिताभ को लेकर कही ये बात

फैंस के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रेखा ने सीधे तौर पर अमिताभ बच्चन का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी तारीफ करते हुए कहा, ”ये सोचिए के जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वो क्या शख्स हैं। अच्छा नहीं खेलूंगी तो कैसे करूंगी? मतलब डांडिया आती हो या ना आती हो, सामने ऐसे शख्स हो तो अंग-अंग खुद ही थिरकने लगता है। बस उनकी यही बात फैंस को इतनी पसंद आ गई कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर रातों रात वायरल हो गया।

Teenager Fighting: रास्ता न देने पर किशोर ने बालक की आंख फोड़ी, ऑपरेशन के बावजूद नहीं दिया दिखाई

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT