Zee Rishtey Award Show तेरे बिन जिया जाए ना सीरियल में रति भाभी के रोल में है सिमरन
पहले ही नॉमिनेशन में मिला अवार्ड
पवन शर्मा, चंडीगढ़ :
मुंबई में आयोजित हुए जी रिेश्ते अवॉर्ड्स 2022 में जी टीवी के शो ‘तेरे बिन जिया जाए ना में भाभी का रोल निभाने वाली हिमाचल प्रदेश की सिमरन शर्मा को बेस्ट भाभी का अवार्ड मिला है। इस टीवी शो में वे रति भाभी की भूमिका में है। सिमरन ने अपनी इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके करियर में यह पहली बार हुआ था कि वे किसी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी और पहले ही नॉमिनेशन में उन्हे बेस्ट भाभी के रोल के लिए अवार्ड मिला है।
पहला अवार्ड वह भी पहले नॉमिनेशन में यह उनके लिए गर्व की बात है। सिमरन ने कहा कि वे यह अवार्ड अपनी माता सुषमा शर्मा पिता मेघराज शर्मा के नाम कर रही हैं। उनके प्रोडूसर्स मोहम्मद मोरानी, महजर नाडियाडवाला व अनिल झा की स्पोर्ट उन्हे हमेशा मिली है इसी के चलते उन्हे यह अवार्ड हासिल हो सका है। इसके अलावा उनकी टीम ने व दोस्तों ने जिस तरह से उन्हे काम के दौरान स्पोर्ट किया है उसके लिए हमेशा अहसानमंद रहेंगी।
बेहद खूबसूरत और सादगी से रहने वाली सिमरन ने बताया कि जब 12वीं कक्षा में डीएवी स्कूल में पढ़ती थी तभी उन्होंने एक मुवी के लिए ऑडिशन दिया था और उसी में उनकाे चांस मिल गया था। (Zee Rishtey Award Show)वे लंबे समय से जी टीवी से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वे ‘ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं ‘ में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा स्टार प्लस पर पर भी एक सीरियल में कार्य चुकी हैं। उनको मिले इस अवार्ड के बाद सीरियल में काम करने वाले दूसरे लोगों ने भी सिमरन को बधाई दी।
Also Read : Republic Day Celebration 2022 गणतंत्र दिवस पर कौन मंत्री कहां फहराएंगे झंडा, यहां देखें पूरी सूची
हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…
इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता…
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…