इंडिया न्यूज,(Zeenat Aman to make digital debut with Showsttopper): 70 और 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लंबे समय से वो लाइमलाइट से दूर रहीं, वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर कदम रखा। इन दिनों अभिनेत्री चर्चा में हैं। दरअसल जीनत अमान अभिनय की दुनिया में एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जैसी शानदार फिल्म में अपने बेहतरीन अपनी से दर्शकों के दिलों पर छाने वाली जीनत अमान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तमाम नई-पुरानी फोटो वीडियो शेयर कर रही हैं। इसके अलावा फिटनेस वीडियो भी उनका हर किसी को हैरान कर रहा है। वहीं ‘शोस्टॉपर’ (Showsttopper) से अभिनेत्री जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।
‘शोस्टॉपर’ सीरीज का निर्देशन मनीष हरिशंकर कर रहे हैं। यह वेब सीरीज अंडरगारमेंट फिटिंग के बारे में होगी। हाल ही में ज़ीनत अमान को निर्देशक के साथ स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन करते हुए देखा गया था। इस सीरीज में जीनत अमान के अलावा श्वेता तिवारी, रोहित रॉय, तनाज ईरानी, बख्तियार, जरीना वहाब जैसे कई सितारे नजर आएंगे।
बता दें, जीनत अमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म ‘द एविल विदिन’ से की थी। एक्ट्रेस देव आनंद की मशहूर फिल्म ‘हरे कृष्णा’ चर्चा में आ गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों में काम किया, वहीं तमाम बड़े स्टार्स के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिली। जीनत अमान की फिल्मी पर्दे पर वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्सुक हैं।