इंडिया न्यूज,(Zwigato Box Office Collection): नंदिता दास द्वारा निर्देशित ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है। कपिल ने इस फिल्म में डिलीवरी बॉय मानस की भूमिका निभाई है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए काफी संघर्ष करता है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब जबकि फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है तो दर्शकों के टेस्ट पर खरी नहीं उतर पाई और ‘ज्विगाटो’ के ओपनिंग डे कलेक्शन ने मेकर्स को तगड़ा झटका दिया है। आइए यहां जानते हैं कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने पहले दिन कितनी कमाई की है।
कपिल शर्मा ने एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में बहुत लोकप्रियता हासिल की है। कपिल ने अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को खूब हंसाया है। उन्होंने ‘किस-किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, कई सालों बाद कपिल ने ‘ज्विगाटो’ से बड़े पर्दे पर वापसी की। कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ओपनिंग डे पर एक करोड़ का कलेक्शन करेगी, लेकिन पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं।‘ज्विगाटो’ ने रिलीज के पहले दिन महज 50 लाख का बिजनेस किया है। ये आंकड़े काफी निराशाजनक हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ के साथ रानी मुखर्जी की फैमिली कोर्ट ड्रामा मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी रिलीज हुई है। इस फिल्म से ‘ज्विगाटो’ को कड़ी टक्कर मिली है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी जमी हुई है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों से ‘ज्विगाटो’ को कड़ी चुनौती मिल रही है।
कपिल शर्मा ‘ज्विगाटो’ में डिलीवरी बॉय बने हैं। शाहाना गोस्वामी ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म में मानस बने कपिल शर्मा की कोरोना काल में नौकरी चली गई है। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए वह डिलीवरी बॉय का काम करने लगता है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक डिलीवरी बॉय को 5 स्टार रेटिंग के लिए कितनी जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है। कपिल ने अपनी छवि के विपरीत डिलीवरी बॉय के रोल में प्रभावित किया है। शाहाना गोस्वामी ने भी दमदार एक्टिंग की है। बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग काफी खराब रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टियों में ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।
यह भी पढ़ें : Mohit Raina Aditi Sharma Welcomes Baby Girl: ‘देवों के देव महादेव’ एक्टर मोहित रैना पिता बन गए है, घर आई नन्ही परी
हरियाणा की राजनीति के लिए आज बेहद निराश कर देने वाला दिन है। ऐसा इस…
हरियाणा की जानी मानी हस्ती या यूँ कहें कि काफी लंबे समय प्रदेश की कमान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala : 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस…
इस समय हरियाणा से बेहद निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Omprakash Chautala Political History : हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री…