होम / Harad Powder का ऐसे उपयोग करें तो… बाल और दांत दोनों चमकने लगेंगे, ये भी मिलेंगे स्वास्थ्य लाभ

Harad Powder का ऐसे उपयोग करें तो… बाल और दांत दोनों चमकने लगेंगे, ये भी मिलेंगे स्वास्थ्य लाभ

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harad Powder : हरड़ को आयुर्वेद में बहुत उपयोगी माना गया है। यह त्रिफला के तीन फलों में सबसे गुणकारी माना गया है। बाजार में दो प्रकार की हरड़ मिलती है। बड़ी हरड़ और छोटी हरड़। हरड़ पेड़ के वे फल हैं जो गुठली पैदा होने से पहले ही गिर पड़ते हैं। हरड़ में एस्ट्रिन्जेन्ट, टैनिक अम्ल] गैलिक अम्ल, चेबूलीनिक अम्ल और म्यूसीलेज होते हैं।

इसके अलावा हरड़ में दस प्रतिशत जल, 13.9 से 16.4 प्रतिशत नॉन टैनिन्स और शेष अघुलनशील पदार्थ होते हैं। इसके अलावा इसमें वैज्ञानिकों के अनुसार ग्लूकोज, सार्बिटाल, फ्रक्टोस, सुकोस, माल्टोस एवं अरेबिनोज हरड़ के प्रमुख कार्बोहाइड्रेट हैं। इसमें 18 प्रकार के अमीनो अम्ल पाए जाते हैं। हरड़ इतने गुणों से भरपूर है, लेकिन अधिकांश लोग इसके प्रयोग नहीं जानते तो अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो आइए हम बताते हैं आपको हरड़ के कुछ अचूक प्रयोग।

  • कब्ज के इलाज के लिए हरड़ को पीसकर पाउडर बनाकर या घी में सेकी हुई हरड़ की डेढ़ से तीन ग्राम मात्रा में शहद या सैंधा नमक में मिलाकर लेना चाहिए।
  • अतिसार होने पर हरड़ गर्म पानी में उबालकर प्रयोग करें।
  • हरड़ का लेप पतले छाछ के साथ बनाकर गरारे करने से मसूढ़ों की सूजन में भी काफी आराम मिलता है।
  • लीवर, स्पलीन बढऩे की या पेट में कीड़ों की समस्या हो तो 2 सप्ताह तक लगभग 3 ग्राम हरड़ के चूर्ण का सेवन करें।

Millet Benefits : बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा, उससे ही अधिक उसमें गुण

  • हरड़ का चूर्ण दुखते दांत पर लगाने से भी तकलीफ कम होती है।
  • हरड़ का चूर्ण, गोमूत्र तथा गुड़ मिलाकर रातभर रखने और सुबह यह मिश्रण रोगी को पीने के लिए दें,इससे बवासीर तथा खूनी पेचिश आदि बिल्कुल ठीक हो जाते है।
  • हरड़ के फल को नारियल तेल में उबालकर लेप बनाएं और बालों में लगाएं। हरड़ के उपयोग से बाल काले और चमकीले बनते हैं।
  • एलर्जी से परेशान लोग हरड़ फल और हल्दी से तैयार लेप लगाएं। जब तक एलर्जी खत्म न हो जाए, तब तक लेप जारी रखें।

Millet Benefits : सर्दियां शुरू, खाइए बाजरा, शरीर को देगा मजबूती, हडि्डयों के भी नहीं होंगे रोग

Olive Oil Benefits : जानें जैतून का तेल कैसे हमारे स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद, कई औषधीय गुणों की खान है ये तेल