होम / AIIMS Recruitment 2022: एआईआईएमएस रायपुर 34 पदों पर कर रहा भर्ती, इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

AIIMS Recruitment 2022: एआईआईएमएस रायपुर 34 पदों पर कर रहा भर्ती, इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

• LAST UPDATED : June 1, 2022

इंडिया न्यूज, AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) रायपुर 34 जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) ग्रुप ‘ए’ के पदों पर भर्ती कर रहा है । जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56,100 रुपए दिया जाएगा । आपको बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन रूप में आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन एआईआईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

इस तारीख तक करे आवेदन

एम्स रायपुर में जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) ग्रुप ‘ए’ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है वहीं संस्थान ने आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून, 2022 को निर्धारित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से एम्य रायपुर कुल 34 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा ।

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीआई द्वारा पंजीकृत एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए व आवेदक का इंटर्नशिप पूरा होना भी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार आवेदन के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निदेर्शों का पालन करें-:

  • सबसे पहले उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें

ये भी पढ़े : NEFR ने निकाली 5636 रिक्त पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

Connect With Us : Twitter Facebook 

Tags: