इंडिया न्यूज, Education News : यूजीसी नेट की परीक्षा भरने से वंचित रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है । अब आप यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए 30 मई तक आवेदन कर सकते हो । आपको बता दें कि इससे पहले यूजीसी ने नेट परीक्षा के लिए आवेदन तिथि 23 मई निर्धारित की थी । लेकिन उम्मीदवारों या यूं कहें किन्हीं कारणों के चलते यूजीसी नेट के लिए आवेदन तिथि,शुल्क भुगतान 30 जून कर दी है ।
यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती रही है जबकि अबकि बार कोविड के चलते केवल एक बार ही आयोजित हो पाई है । उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह घोषणा यूजीसी चेयरमैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए की। उन्होंने कहा कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए उम्मीदवारों की गुजारिश के आधार ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 मई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
यूजीसी नेट के लिए उम्मीदवार संबंधित विषय किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हो या कर रहे हो।
ये भी पढ़े : सीयूईटी पीजी कोर्स में आवेदन की तारीख है 18 जून, जानिये कितने शिफ्टों में होगा एग्जाम
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन के लिए श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क निश्चित किया है । इसकी जानकारी संबंधित वेबसाइट से प्राप्त करें ।
ये भी पढ़े : ईएसआईसी पदों के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी,जानिये किस दिन होगा परीक्षा का आयोजन