होम / बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट के रिजल्ट जारी

बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट के रिजल्ट जारी

• LAST UPDATED : May 6, 2022

इंडिया न्यूज।

Bihar Police SI Sergean Results 2022 : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर 24 अप्रैल 2022 को परीक्षा आयोजित की थी। बीपीएसएससी (BPSC) ने इन परीक्षाओं के नतीजे भर्ती से जुडी साइट पर डाल दिए है। जिन उम्मीदवार परीक्षा दी थी वे अपने परीणाम साइट पर जा कर मेरिट लिस्ट देख सकते है। बीपीएसएससी के नोटिस द्वारा पता चला है की परीक्षा देने के लिए कुल 14,856 उम्मीदवार ही परीक्षा में पास हो पाए है। जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट शॉटलिस्ट में रोल नंबर शामिल है केवल उनके ही जून में शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए उपस्थित हो पाएगें।

2,213 रिक्त पदों के लिए हो रही भर्ती

बिहार पुलिस के इस भर्ती में कुल 2,213 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसमें से पुलिस एसआई में 1998 पदों और 198 सार्जेंट रिक्त पदों को भरा जाना है। बीपीएसएससी ने पिछले साल अगस्त में इन पदों का विज्ञापन जारी किया था और अगस्त और सितंबर 2020 में ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे।

ये भी पढ़े : भारत डाक विभाग में 10वीं पास युवा बिना परीक्षा दिए हो सकते है भर्ती

Connect With Us : Twitter Facebook