इंडिया न्यूज,Chhattisgarh : जिन उम्मीदवारों ने छतीसगढ़ पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वे अपने एडमिट कार्ड भर्ती से संबंधित साइट जाकर डाउनलोड़ कर सकते है। बता दें कि छतीसगढ़ पीईटी परीक्षा का आयोजन 22 मई को किया जाएगा। परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा भवन में प्रवेश निषेध होगा । एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि आदि का प्रयोग करना होगा। आइए जानते हैं इस परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी।
पीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा से संबंधित एक अहम दस्तावेज है। बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उम्मीदवार अपने साथ एक वैद्य फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर पहुंचे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निदेर्शों को अच्छे से पढ़-समझ लें और परीक्षा के समय इनका पालन करें। उम्मीदवार अपने साथ एक वेद्य पहचान पत्र भी केंद्र पर लेकर पहुंचें।
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
माता – पिता का नाम
परीक्षा केंद्र
परीक्षा तिथि और समय
महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर
व्यवसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ की ओर से प्री इंजीनियरिंग टेस्ट यानी पीईटी परीक्षा का आयोजन 22 मई, 2022 को निर्धारित है। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए दिशा-निदेर्शों का पालन करें।
सबसे पहले उढएइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब होम पेज परआपको पीईटी प्रवेश पत्र के लिए लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
ये भी पढ़े : KBL में क्लर्क पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि