इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज (ITBP Recruitment 2022): सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। आईटीबीपी ने बहुत जल्द हेड कांस्टेबल के 248 पदों के लिए सूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं सामान्य,ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा । वे उम्मीदवार जो इन पदों के इच्छुक हैं वह जारी अधिसूचना के आधार पर ही आवेदन करें । यह पद महिला व पुरुष वर्ग के लिए हैं।
भर्ती संगठन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBS)
रिक्ति का नाम हेड कांस्टेबल (लड़ाकू मंत्रिस्तरीय) पद
कुल रिक्ति 248 पद
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100/-
एससी/एसटी/महिला: 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान-आनलाइन माध्यम द्वारा ।
आवेदन प्रारंभ: 08 जून 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि (विस्तार): 14 जुलाई 2022
परीक्षा आयोजित की गई: जल्द ही उपलब्ध
प्रवेश पत्र जारी: जल्द ही उपलब्ध
आयु सीमा के बीच: 18-25 वर्ष 01-01-2022 के अनुसार
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में छूट।
रिक्ति का नाम पात्रता विवरण कुल पद
हेड कांस्टेबल/सीएम (डायरेक्ट एंट्री) (पुरुष) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
या
टाइपिंग स्पीड: अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या केवल कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट- 135
हेड कांस्टेबल/सीएम (डायरेक्ट एंट्री) (महिला) मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
या
टाइपिंग स्पीड: अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या केवल कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट- 23
हेड कांस्टेबल (सीएम) लिमिटेड विभागीय
मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रतियोगी परीक्षा 12वीं पास।
या
टाइपिंग स्पीड: अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या केवल कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट-90
हाइट चेस्ट रेस लॉन्ग जंप/हाई जंप
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल (एमएएलई) 165 सेमी 77-82 सेमी 1.6 किलोमीटर 11 फीट लंबी छलांग/ 3 1/2 फीट ऊंची छलांग
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल (फीमेल) 155 सेमी – 800 मीटर 9 फीट लंबी छलांग / 3 फीट ऊंची छलांग
परीक्षा का प्रकार: लिखित परीक्षा ओएमआर के आधार पर आयोजित की जाएगी।
कुल प्रश्न: 100
कुल अंक: 100
समय अवधि: 2 घंटे
नकारात्मक अंकन: नहीं
ये भी पढ़े: Intelligence Bureau Recruitment 2022: IB 776 पदों पर कर रहा भर्ती, जानिए आयु सीमा