होम / NEST परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए परीक्षा तिथि

NEST परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए परीक्षा तिथि

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, NEST Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने इंटीग्रेटेड एमएससी में दाखिला के लिए एनईएसटी का फॉर्म भरा था उनके एडमिट कार्ड संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। जिनकी परीक्षा 18 जून को करवानी निश्चित की गई है। इस कोर्स में दाखिला के लिए नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) देना होता है । आपको बता दें इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी 2022 से 18 मई 2022 तक किए गए थे । जो भी इस कोर्स में दाखिला लेना चाहता है वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें । अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना अवश्य देखें ।

यह था आवेदन शुल्क

सामान्य,ओबीसी उम्मीदवार :1200/-
एससी, एसटी उम्मीदवार : 600/-
पीएच उम्मीदवार : 600/-

यह थी आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 21 फरवरी 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 18 मई 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 18 मई 2022
परीक्षा तिथि: 18 जून 2022
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 07 जून 2022

यह था शुल्क भुगतान का प्रकार

परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

यह थी निर्धारित आयु सीमा

आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।

यह थी शैक्षिक पात्रता विवरण

उम्मीदवारों ने 60% अंकों के साथ पीसीएम / पीसीबी ग्रुप के साथ कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
प्रवेश विवरण
कुल सीट: 257 सीटें
कोर्स का नाम कुल सीट
एकीकृत एमएससी कार्यक्रम (5 वर्ष) 257

यह थी श्रेणी वार सीट विवरण

श्रेणी सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी कुल
एनआईएसईआर 101 54 0 30 15 200
सीईएसबी 23 15 6 9 4 57

ये भी पढ़े: RSMSSB कर रहा जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: