होम / इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने असिस्टेंट पदों पर निकाली वैकेंसी, योग्यतानुसार देखें

इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने असिस्टेंट पदों पर निकाली वैकेंसी, योग्यतानुसार देखें

BY: • LAST UPDATED : June 7, 2022

नई दिल्ली।   इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (Indian Agricultural Research Institute) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती (Assistant) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है. बता दें कि आईएआरआई (IARI) ने असिस्टेंट के कुल 470 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया था, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2022 थी, जिसे संस्थान ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 21 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के साथ आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की तिथि को भी बढ़ा दिया गया है, उम्मीदवार अंतिम तिथि तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि ये भर्तियां इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) के हेडक्वार्टर और आईसीएआर के संस्थानों में की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 मई 2022 से शुरू है. ऑनलाइन आवेदन का लिंक आईसीएआर की वेबसाइट https://www.iari.res.in/bic/projectnew32/jobs.php पर एक्टिव है ) उम्मीदवार असिस्टेंट के 470 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iari.res.in पर जाएं।

असिस्टेंटः 470 पद

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

असिस्टेंट (आईसीएआर हेडक्वार्टर)- 74 पद

असिस्टेंट (आईसीएआर इंस्टीट्यूट)- 396 पद

शैक्षणिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त हो. आईसीएआर के हेडक्वाटर में नियुक्ति होने पर उम्मीदवारों को 44900 रुपये (बेसिक के साथ अन्य भत्ते ) मिलेगा. वहीं आईसीएआर की संस्थान में नियुक्ति होने पर उम्मीदवार को 35,400 रुपये (बेसिक के साथ अन्य भत्ते ) मिलेंगे.

आयु सीमा

असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 1 जून 2022 को 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क 

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है.

महत्वपूर्ण तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 7 मई 2022 से

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2022 तक

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2022 तक

करेक्शन विंडोः 25 जून से 27 जून 2022 तक

ऑनलाइन परीक्षा की तिथिः 25 जुलाई 2022 (यह तिथि संभावित है)

परीक्षा की तिथि और स्किल टेस्ट की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार/संपादन के लिए सुधार विंडो खोलने की तिथिः 25 जून 2022 सुबह 10 बजे तक
जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार/संपादन के लिए सुधार विंडो की अंतिम तिथिः 27 जून 2022 को रात 11.55 बजे तक।