India News Haryana (इंडिया न्यूज), SBI Jobs 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट वाइज प्रेसिडेंट, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर, सीनियर वाइज प्रेसिडेंट की पद पर भर्ती निकली है। इस नौकरी के लिए आवेदन 3 जुलाई से यानि कल से शुरु हो चुका है। बता दें इसकी आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है। अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें। इसके बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा। इन पदों के लिए कौन अप्लाई कर सकता है, कैसे फॉर्म भरे, चलिए आगे सब जानते हैं।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 16 पदों पर भर्ती होगी। इनका डिटेल इस प्रकार है. सीनियर वाइज प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर) के 2 पद भरे जाएंगे, असिस्टेंट वाइज प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर) के 3 पद, मैनेजर के 4 पद और डिप्टी मैनेजर के 7 पद भरे जाएंगे। वहीं आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पदों के अनुरूप एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को बैंकिंग/बीएफएसआई में कम से कम 10 साल, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट को 7 साल, मैनेजर को 5 साल और डिप्टी मैनेजर को 3 साल काम का अनुभव होना चाहिए।
बता दें कि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरी जाएंगी। लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को दमदार सीटीसी (CTC) मिलेगा। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को 45 लाख रुपये प्रतिवर्ष और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट को 40 लाख प्रतिवर्ष सीटीसी की रेंज रखी गई है। इसमें इंक्रीमेंट का प्रावधान भी किया गया है।
उम्मीदवारों को सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर जाकर करियर सेक्शन में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद पूरा आवेदन फॉर्म भर दें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें। फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेश में मॉनसून की बारिश जारी, 23 शहरों में ऑरेन्ज अलर्ट
यह भी पढ़ें : Ayushman Yojana : प्रदेश में दोबारा आज से फिर पात्रों का इलाज शुरू