होम / THDC Engineer Recruitment 2022: THDC इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर के 109 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

THDC Engineer Recruitment 2022: THDC इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर के 109 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

BY: • LAST UPDATED : July 23, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (THDC Engineer Recruitment 2022): टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड इंजीनियर पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। टीएचडीसी (THDC) ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और विशेष शाखा (मास्टर डिग्री ) के विभिन्न विषयों में निश्चित अवधि के लिए 109 इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली हैं।

THDC Engineer Recruitment 2022

बता दें कि इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह पद इंजीनियरिग की सिविल,इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल आदि ट्रैड्स के हैं। इनके लिए उम्मीदवार बीएससी,बीटेक,एमटेक,बीई,एमई पास होना आवश्यक हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट को देखें ।

THDC Engineer पदों के लिए आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि – 19 अगस्त 2022
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 21 अगस्त 2022

THDC इंजीनियर पदों का विवरण

  • कुल पद -109
  • इंजीनियर्स (सिविल)-33
  • इंजीनियर्स (इलेक्ट्रिकल)-38
  • इंजीनियर्स (मैकेनिकल) – 31
  • विशिष्ट शाखा (मास्टर डिग्री धारक)
  • इंजीनियर्स (सिविल)-फ्लुइड मैकेनिक्स-01
  • इंजीनियर्स (इलेक्ट्रिकल)-पावर इलेक्ट्रॉनिक्स-01
  • इंजीनियर्स (इलेक्ट्रिकल)-इलेक्ट्रिकल मशीन्स-01
  • इंजीनियर्स (इलेक्ट्रिकल)-कंट्रोल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन-01
  • इंजीनियर्स (पर्यावरण) -03

THDC इंजीनियर पदों के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:
इंजीनियर्स (सिविल) :एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री और समकक्ष सीजीपीए (बीई.बीटेक.बीएससी)

इंजीनियर्स (इलेक्ट्रिकल)-एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री और समकक्ष सीजीपीए (बीई.बीटेक.बीएससी)

इंजीनियर्स (मैकेनिकल)-एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री और समकक्ष सीजीपीए (बीई.बीटेक.बीएससी)

विशिष्ट शाखा (मास्टर डिग्री धारक)

इंजीनियर्स (सिविल)- उपयुक्त वैधानिक प्राधिकरण द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय /संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री (बीई बीटेक.बीएससी)और मास्टर डिग्री (एमई.एमटेक.एमएससी)
इंजीनियर्स (पर्यावरण)- उपयुक्त वैधानिक प्राधिकरण द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री (बीई.बीटेक.बीएससी)और मास्टर डिग्री (एमई.एमएससी.एमटेक)

THDC इंजीनियर पदों के आवेदन की निर्धारित आयु सीमा

टीएचडीसी इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार 01.08.2022 को ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण से सम्बंधित अधिसूचना के लिए लिंक देखें।

THDC इंजीनियर पदों के लिए कैसे करें आवेदन

  • टीएचडीसी इंजीनियर पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट पर 19 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

THDC Engineer Recruitment 2022

ये भी पढ़े: CSIR IITR Lucknow Recruitment 2022: CSIR IITR लखनऊ में जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन तिथि

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: