होम / Railway Recruitment 2022: पश्चिमी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

Railway Recruitment 2022: पश्चिमी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

BY: • LAST UPDATED : September 6, 2022

इंडिया न्यूज, (Railway Recruitment 2022): पश्चिमी रेलवे ने स्पोर्टस कोटे पर विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। रेलवे ने लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcwr.com पर जाकर 04 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

Railway Recruitment 2022

कुल 21 पदों पर यह भर्ती निकाली है। जिसमें लेवल 4 व 5 के लिए 5 पद है। वहीं लेवल 2 व 3 के लिए 16 पद निर्धारित किए गए है। आवेदन शुल्क श्रेणीनुसार निर्धारित किया गया हैं।

बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन संबंधित खेल में प्रदर्शन, उपलब्धियां एवं निर्धारित शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

पदों के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 05 सितंबर 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 04 अक्टूबर 2022

पदों का विवरण जानें

  • रेलवे ने ये भर्तियाँ स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत निकाली हैं । जिसमें लेवल 2,3,4,5 के पद सम्मिलित हैं । इसमें कुल 21 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली गईं हैं । इसमें लेवल 4 और 5 के पदों पर 5 रिक्तियां हैं जबकि लेवल 2 और 3 के पदों पर 16 वैकेंसियाँ हैं ।

लेवल 2 और 3 पदों का विवरण

  • वेटलिफ्टिग (एम) – 81 किग्रा / 89 किग्रा / 96 किग्रा / 102 किग्रा – 02 पद
  • पावरलिफ्टिंग (एम) 66 किग्रा/105 किग्रा -01 पद
  • पावरलिफ्टिंग (डब्ल्यू) 63 किग्रा/+84 किग्रा -01 पद
  • कुश्ती (एम) – (फ्री स्टाइल) -61 किग्रा / 65 किग्रा / 70 किग्रा / 86 किग्रा / 92 किग्रा – 01 पद
  • शूटिंग (एम/डब्ल्यू) एयर पिस्टल/स्पोर्ट्स पिस्टल/राइफल शूटिंग 3 पोजीशन/राइफल शूटिंग प्रोन – 01 पद
  • कबड्डी (एम) -ऑलराउंडर- 01 पद
  • कबड्डी (डब्ल्यू) – ऑल राउंडर- 02 पद
  • हॉकी (एम) – फॉरवर्ड / मिडफील्डर / डिफेंडर / गोल कीपर – 01 पद
  • जिम्नास्टिक (एम) – ऑल राउंडर – 02 पद
  • क्रिकेट (एम) – विकेटकीपर / तेज गेंदबाज / ऑल राउंडर (स्पिन) – 02 पद
  • क्रिकेट (डब्ल्यू) – विकेटकीपर / बल्लेबाज / ऑल राउंडर(स्पिन) -01 पद
  • बॉल बैडमिंटन (पुरुष) -बैक / फ्रंट कम सेंटर- 01 पद
  • कुल – 16 पद

लेवल 4 और 5 के पदों का विवरण

  • कुश्ती (पुरुष) फ्री स्टाइल-61 किग्रा/65 किग्रा/70 किग्रा/86 किग्रा/92 किग्रा -01 पद
  • शूटिंग (एम/डब्ल्यू) एयर पिस्टल/स्पोर्ट्स पिस्टल/राइफल शूटिंग 3 पोजीशन/राइफल शूटिंग प्रोन – 01 पद
  • कबड्डी (एम) ऑल राउंडर – 01 पद
  • हॉकी (एम) फॉरवर्ड / मिडफील्डर / डिफेंडर / गोल कीपर – 02 पद
  • कुल – 05 पद

पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता

  • लेवल 4 और 5 के लिये उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएशन पास होना चाहिए,जबकि लेवल 2 और 3 के पदों पर आवेदन के लिये उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए ।
  • क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए ।

पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा और आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि आवेदन शुल्क के रूप में जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रु और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रू शुल्क देना होगा ।

पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को वेस्टर्न रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।

Railway Recruitment 2022

यह भी पढ़ें: JKPSC Recruitment 2022: JKPSC ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन तिथि

यह भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2022 ने अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT