होम / आइसक्रीम बेचने वाले ने की खुदकुशी, कंपनी मालिक पर कार्रवाई

आइसक्रीम बेचने वाले ने की खुदकुशी, कंपनी मालिक पर कार्रवाई

• LAST UPDATED : March 10, 2021

पलवल

आइसक्रीम खिलाकर सबको कूल करने वाले इंसान ने फांसी के फंदे को ही गले का हार बना लिया और लटककर जान देदी, आइसक्रीम डिलेवरी देने गए व्यक्ति का शव एक कोठरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, सूचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने आइसक्रीम कंपनी के मालिक की शिकायत पर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि बताया कि नेशनल हाईवे19 निवासी संदीप गोयल ने 9 मार्च को शिकायत दी थी, कि उसकी आईसक्रीम कंपनी में गांव कुसलीपुर निवासी 49 वर्षीय लक्ष्मीचन्द्र पिछले 15-16 वर्ष से नौकरी करता था, पीडि़त का कहना था कि 9 मार्च को लक्ष्मीचन्द्र बाइक से किठवाड़ी रोड़ स्थित एक निजी स्कूल में आईसक्रीम की डिलीवरी देने के लिए गया था।

लेकिन लक्ष्मीचन्द्र जब देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

पीडि़त और उसके परिजन जब 9 मार्च को देर रात लक्ष्मीचन्द्र को तलाश करते हुए चिरावटा गांव के जंगल में पहुंचे, तो वहां बने ट्यूबवैल (कोठरे) के बाहर बाइक खड़ी हुई मिली, इसी दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जब कोठरे को खोलकर देखा तो अंदर फांसी के फंदे पर शव लटका मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया,थाना प्रभारी ने आत्महत्या का मामला बताया है,   इस संबंध में पुलिस ने संदीप गोयल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT