होम / आपसी रंजिश के चलते छात्र पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

आपसी रंजिश के चलते छात्र पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 14, 2021

अंबाला/ अमन कपूर

अंबाला के नारायणगढ़ में पुराने दोस्तों ने मामूली कहासुनी के बाद अपने, ही दोस्त को निशाना बना बुरी तरह घायल कर दिया. और उसे पीजीआई चंडीगढ़ एमरजेंसी में पहुंचा दिया. जब हमला हुआ तो छात्र शिव भी नहीं समझ पाया कि उस पर हमला किसने और क्यों किया. लेकिन बाद में सब कुछ साफ हो गया।

पुलिस ने देर न लगाते हुए की कार्रवाई

हमला बाइक पर आए 2 बाईक सवारों ने 11 कक्षा में पढ़ने वाले शिव पर उस वक्त किया, जब वो स्कूल से बाहर आया था. छात्र को तेजधार हथियारों से हमला बोल बुरी तरह घायल कर युवक फरार हो गए. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है।

घायल छात्र को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने घायल शिवकुमार की नाजुक हालत को देखते हुए छात्र को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

वहीं घायल शिव के दोस्त ने पुलिस को बताया 2 युवक बाइक पर सवार होकर आये, और शिवकुमार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, उन्होंने बताया की उनके साथ बाहर भी और कई लड़के थे, जो बाद में भाग गए।

वहीं थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, और  4 नामजद सहित 7 आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149,323,341,307,506 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. और पुलिस की टीम बनाकर धरपकड करते हुए पुलिस ने 2 घंटे के अन्दर आरोपी सुनील राणा उर्फ मित, हिमांशु ,मनप्रीत सिंह, भानु राणा को गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर उनसे बाईक और तेजधार हथियार बरामद किए हैं. जांच के दौरान पता चला कि सुनील राणा और घायल शिवकुमार से 11 अप्रैल को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर सुनील राणा ने इसे जान से मारने की धमकी दी थी. रंजिश के चलते शिव पर हमला किया गया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT