करनाल के गांव गोंदर में शुक्रवार को देर शाम हत्या के आरोपी के घर रेड करने गई पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला बोल दिया. इसमें थाना प्रभारी और एक महिला पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं.
गोंदर में शुक्रवार को देर शाम हत्या के आरोपी के घर रेड करने गई पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला बोल दिया. इसमें थाना प्रभारी व एक महिला पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंधू ने बताया कि बीते दिनों गांव गोंदर में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक युवक कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. इसी मामले में डीएसपी असंध के निर्देशानुसार हत्या के आरोप में नामजद आरोपी के घर पुलिस टीम रेड करने गई, जहां पर आरोपी के परिजनों सहित पड़ोसियों ने हमलाकर पुलिस के साथ मारपीट की. इसमें थाना प्रभारी व महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. थाना प्रभारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी के परिजनों व पड़ोसियों ने हमला कर पुलिस गाड़ी का घेराव कर तेल छिड़ककर आग लगाने की बात कही. इसके बाद गोंदर से पुलिस टीम अपनी जान बचाकर थाना निसिंग पहुंची.
एक पक्ष के युवक की मौत के बाद गांव में तनाव भरा माहौल बन गया. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन थाना निसिंग के बाहर तैनात है. इसके साथ ही समय समय पर गांव गोंदर में पुलिस राउंड भी लगा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गोंदर में भी पुलिस बल तैनात है. हत्या के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. रेड के दौरान आरोपियों की खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार किसी कारण से शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नहीं हो पाया है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: सिरसा जिले में पराली जलाने की घटनाएं एक…
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…